दुकानदार ने भारी बारिश के चलते कुत्ते को दी अपनी दुकान में जगह, Video आपके दिल को ख़ुशी से भर देगी

Ishi Kanodiya

भारत के अलग-अलग जगहों पर बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है.  

मायानगरी मुंबई में भी कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के मौसम से आम जन तो परेशान हैं ही, सड़कों-गलियों में घूमने वाले आवारा जानवर भी इस मौसम की मार झेल रहे होते हैं.  

ठंड में कांपते इन मासूम बेज़ुबान जानवरों के पास बारिश से बचने के लिए कुछ एकाद ही जगह होती है.  

ऐसे में कुछ आम लोग इन जानवरों के लिए मदद का ज़रिया बन जाते हैं. हाल ही में, Street dogs of Bombay नाम से एक इंस्टाग्राम पेज ने बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में मुंबई शहर की कोई दुकान है, जिसके बहार एक कुत्ता बारिश से बचने के लिए बैठा हुआ है. कोई व्यक्ति दुकान का दरवाज़ा खोलता है और कुत्ते को अंदर आने को कहता है. बारिश में गीला और ठंड से कांपता हुआ कुत्ता शुरू में अंदर आने से हिचकिचाता है मगर व्यक्ति के बार-बार प्यार से बुलाने पर वो आख़िर अंदर आ ही जाता है.  

देखें, इस वीडियो को: 

ये वीडियो सबके दिल को छू गया. जानवरों के साथ हो रहे अत्याचार के बीच ऐसे लोग जानवरों के लिए एक बेहतर जगह बना रहे हैं.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं