वो कर रही थी बेसब्री से मेट्रो का इंतज़ार. पर उसके बाद क्या हुआ…

Anuradha

उसके चढ़ते ही सबकी नज़र उस पर पड़ी.

पर शायद उसे इसकी आदत सी हो गयी थी. वो अपनी खूबसूरती से अच्छी तरह वाकिफ़ थी.बैठने की जगह नहीं मिली, तो वो दरवाज़े के पास टेक लगा के खड़ी हो गई.यहां-वहां नज़र दौड़ाई तो देखा कि…

उसने सोचा, “धूप का चश्मा तो सर पर बड़े स्टाइल से लगा रखा है, देखने में भी ठीक-ठाक है. पर इसमें शर्म नाम की चीज़ नहीं. खुद बैठा हुआ है और मैं खड़ी हूं.”

उसके लेडीज़ सीट पर बैठे रहने से ज़्यादा शायद उसे ये बात ज़्यादा बुरी लगी कि उस लड़के ने उसपर एक बार भी नज़र नहीं डाली. “उसकी इतनी हिम्मत? खैर छोड़ो, क्या फर्क पड़ता है.” उसने अपने-आपको समझाया.

“अगला स्टेशन, गुरु द्रोणाचार्य” अनाउंसमेंट हुआ. उसका स्टेशन आ चुका था.

अभी भी उसे ये आशा थी, कि शायद वो उसकी तरफ़ देखेगा, मुस्कुराएगा, और वो उसे तिरछी निगाह से देख कर, मुंह फेर कर आगे बढ़ जाएगी.

उस लड़के का स्टेशन भी शायद यही था. वो खड़ा होने लगा, तब तक ट्रेन झटके से रुकी.उसका बैलेंस बिगड़ा और उसे उसके बगलवाले अंकल ने संभाला.

एक ही पल में जैसे उसका सपना शुरू होने से पहले ही टूट गया.

वो कुछ पल वही़ं पर सन्न सी खड़ी रही.एक नज़र जो वो उससे चाहती थी, उसे नहीं मिली.

ये कहानी अगर आपको पसंद आई, तो हमें कमेंट कर के बताइये. और अगर आप चाहते हैं कि ये कहानी आगे बढ़े, तो भी हमें लिखिए. हम ऐसे ही आपके लिए रोचक कहानियां लाते रहेंगे.

Feature image source: www.flickr.com

Design: Arya Sharma

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं