अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं

Maahi

Sibling CEOs They all Cracked IIT, IIM: भारत के स्कूल कॉलेजों से पढ़े छात्र आज पूरी दुनिया पर राज कर रहे हैं. Google के CEO सुंदर पिचाई से लेकर Microsoft के CEO सत्या नडेला तक ऐसे कई बड़े नाम हैं जो आज दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों के CEO हैं. लेकिन इन सभी के बीच समानता ये है कि ये भारत के बेस्ट कॉलेजों में शुमार IIM’s और IIT’s से पढ़े हैं. आज हम आपको ऐसे ही भाई बहनों की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने IIM और IIT से पढ़ाई की फिर बाद में दुनिया की बेस्ट कंपनियों के CEO बने.

ये भी पढ़िए: IIM से हैं ये 10 फ़ेमस शख़्स, जिन्होंने क्रिकेट, फ़िल्म, बिज़नेस जगत में किया अपना नाम रोशन

Startuptalky

इस लिस्ट में पहला नाम ‘बंगा ब्रदर्स’ का आता है. इनमें एक अजय सिंह बंगा तो दूसरे मनविंदर ‘विंदी’ सिंह बंगा हैं.

अजय बंगा (Ajay Banga)

अजय बंगा साल 1981 बैच के IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र रहे हैं. अजय को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 23 फ़रवरी 2023 को वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के तौर पर नामित किया था. वो वर्तमान में एक निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन हैं. अजय ने नेस्ले से अपने करियर शुरुआत की थी. मास्टरकार्ड में कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पहले, वो सिटीग्रुप एशिया पैसिफ़िक के सीईओ थे.

Currentaffairs

मनविंदर ‘विंदी’ सिंह बंगा

अजय बंगा के भाई मनविंदर ‘विंदी’ सिंह बंगा भी IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र रहे हैं. मनविंदर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ रहे हैं. वो वर्तमान में प्राइवेट इक्विटी फंड क्लेटन ‘डुबिलियर एंड राइस’ में सीनियर पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं.

Wikipedia

अब बात करते हैं कृष्णमूर्ति सिस्टर्स की

इंद्रा नूई (Indra Nooyi)

पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष और सीईओ इंद्रा नूई IIM कोलकाता की पूर्व छात्रा रही हैं. आईआईएम कोलकाता से MBA करने के बाद उन्होंने भारत में ‘बियर्डसेल लिमिटेड’ और ‘जॉनसन एंड जॉनसन‘ के साथ अपना करियर शुरू किया और फिर येल विश्वविद्यालय चली गईं.

Vogue

चंद्रिका टंडन (

इंद्रा नूई की बड़ी बहन चंद्रिका टंडन भी IIM अहमदाबाद की छात्रा रही हैं. चंद्रिका बिज़नेस और आर्ट में एक ग्लोबल लीडर के तौर पर जानी जानती हैं. मैकिन्से एंड कंपनी के पूर्व भागीदार, टंडन कैपिटल एसोसिएट्स के संस्थापक और ग्रैमी-नामांकित कलाकार हैं.

Chandrikatandon

कुरियन ब्रदर्स IIT चेन्नई

केरल के जुड़वां ‘कुरियन ब्रदर्स’ भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनके नाम जॉर्ज कुरियन और थॉमस कुरियन हैं. ये दोनों भाई प्रिंसटन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. लेकिन उन्होंने IIT चेन्नई से पढ़ाई की थी, लेकिन 6 महीने बाद वो अमेरिका चले गए. थॉमस कुरियन Google Cloud और जॉर्ज कुरियन NetApp के सीईओ हैं. थॉमस कुरियन ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय Summa Cum Laude से स्नातक किया, जबकि जॉर्ज ने दूसरा स्थान हासिल किया था.

Cloud

इन सभी दिग्गजों में क्या ख़ास बात है?

कुरियन ब्रदर्स और कृष्णमूर्ति सिस्टर्स जहां मध्यवर्गीय परिवारों से थे. वहीं बंगा ब्रदर्स Privileged Background से थे. लेकिन देश के बेस्ट कॉलेज में पढ़ने की ललक और कॉलेज से निकलने के बाद सभी का संघर्ष एक जैसा ही था. इन सभी ने छोटे छोटे पदों से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में ये सभी दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों के CEO बने.

अजय, मनविंदर, इंद्र और चंद्रिका हाल के वर्षों में एक उद्देश्य के साथ जुड़े हुए हैं. अजय बंगा की नज़र जहां Global Digital Inclusion पर है, वहीं उनके भाई मनविंदर का ध्यान Sustainability पर है. दूसरी ओर इंद्र नूई महिला सशक्तिकरण और कार्य-जीवन संतुलन के मिशन पर हैं, जबकि चंद्रिका उच्च शिक्षा, कला और परोपकारी कार्यों में लगी हुई हैं. ये चारों देश के प्रमुख IIM’s से पढ़े हैं और इनमें से 3 को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- IIT से निकले ये 7 मास्टरमाइंड, जिनका फ़िल्म, बिज़नेस से लेकर राजनीति तक में जलवा कायम है

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए इंडिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले CEO से, जिन्हें इस साल मिली 54.16 करोड़ रुपये की सैलरी
जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के सबसे अधिक कमाई करने वाले ये 7 सीईओ