इन आदतों में बदलाव देख कर समझ जाएं कि आपका कोई अपना सुसाइड करने की सोच रहा है

Smita Singh

अगर कोई इंसान सुसाइड करने के लिए सोच रहा है, तो उसे पहचान पाना मुश्किल नहीं है. लेकिन जानकारों के मुताबिक़, कुछ लोग बस यूं ही तनाव में हो सकते हैं और सुसाइड को एक विकल्प के रूप में देख रहे होते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सचमुच सुसाइड करने को मन बना रहे होते हैं. हालांकि आप ये नहीं जान पाएंगे कि कोई मरने को लेकर कितना सीरियस है, इसलिए उसका ध्यान रखना बेहतर होता है.

दोस्त और परिवार के सदस्य ऐसे लोगों की मनोदशा को आसानी से समझ पाते हैं. कई बार लोग खुद को बेसहारा और बेबस महसूस करने लगते हैं. ऐसे में उन्हें सपोर्ट और साथ की ज़रुरत होती है. उन्हें ये अहसास कराने की ज़रुरत है कि वे अकेले नहीं हैं, चाहे जो भी हालात हों आप उनके साथ हैं.

डिप्रेशन या अवसाद में जा रहे व्यक्ति को मोटिवेट करें कि वो किसी Therapist, Psychiatrist या Counselor की मदद ले, जो उसे इस स्थिति से निकालने में मदद कर पाए. हमेशा याद रखें कि डिप्रेशन एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज हो सकता है.

सुसाइड के Warning Signs

Social

Quotes

Digi

Everything

Suicide

Data

Wp

Sites

USnews

Livescience

Newhealth

62

US

CDN

Media

Medical

Image

Glu

Medical

Firstpost

Medical

क्या इसमें से कोई एक्टिविटी करते हुए आपने किसी को नोटिस किया है? अगर हां, तो सजग हो जाइए.

लोग डिप्रेशन से निकलने के लिए कई बार ड्रग्स, एल्कॉहल की आदत डाल लेते हैं और उसमें ही डूब जाते हैं. कुछ लोग बहुत ज़्यादा टीवी देखने या खाने लगते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं जो घर या अपार्टमेंट से बाहर ही नहीं निकलते. डिप्रेशन में जाने वाला व्यक्ति कई बार अपने लुक्स को लेकर बहुत ही बेपरवाह हो जाता है. उसे अपना कुछ होश ही नहीं रहता कि उसने क्या पहना है और कब नहाया या ब्रश किया था.

Recovery

जो लोग डिप्रेशन में आते हैं, कई बार एक हफ़्ते या महीने भर या कुछ महीनों तक इसी हालत में रह सकते हैं. उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अकेले रहने से बचना चाहिए

Source: Psychcentral

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं