क्या खोया क्या पाया उसकी फ़्रिक छोड़िए, ये 14 संकेत बता रहे हैं कि आप ज़िंदगी में अच्छा कर रहे हैं

Akanksha Tiwari

अच्छी ख़ासी लाइफ़ जीने के बावजूद मन में कभी-कभी ख़्याल आता है कि आखिर मैंने अब तक किया क्या? इस दौरान हमें कुछ चीज़ों के न पाने का अफ़सोस होता है, लेकिन शायद हम ये भूल जाते हैं कि जो हासिल किया वो किसी उपलब्धि से कम नहीं था, क्योंकि दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो आज भी कई छोटी-छोटी चीज़ों के लिए तरसते हैं. अगर आप भी छोटी-छोटी चीज़ों में ख़ुश होने के बजाए, कुछ बड़ा न कर पाने को लेकर निराश हो जाते हैं, तो जनाब आप ग़लत हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो ये बताएंगी कि आप ज़िन्दगी में अच्छा कर रहे हैं.

ये 14 संकेत बता रहे हैं कि आप अपनी ज़िंदगी में उम्मीद से दोगुना अच्छा कर रहे हैं :

1. किसी भी काम के लिए किसी पर निर्भर नहीं हैं.

bustle

2. अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं. 

dailymail

3. आपके पास एक अच्छी जॉब है और आगे कुछ नया करने जा रहे हैं.

amansquest

4. ख़ुशी और ग़म शेयर करने के लिए अच्छे दोस्त हैं.

Entertainment

5. अच्छी सी ट्रिप पर जाने के लिए सोचना नहीं पड़ता.

India

6. आपको पता है कि आपके लिए क्या सही है और क्या ग़लत?

Mariorizo

7. आपको अपनी Priorities पता हैं.

wisegeek

8. ऑफ़िस के काम की टेंशन घर पर नहीं लाते.

media

9. भविष्य का न सोच कर, सिर्फ़ आज में जीते हैं.

Clearlysurely

10. दूसरे क्या सोचते हैं इससे आपको कोई फ़र्क नहीं पड़ता.

Kairalinewsonline

11. छोटी-छोटी चीज़ों के लेकर परेशान नहीं होते.

indianexpress

12. अपनी हर हार से सबक लेते हैं.

unsplash

13. भगवान ने आपको जो भी दिया उसके लिए शुक्रगुज़ार हैं.

Dezzain

14. Responsibility लेने से नहीं घबराते. 

jobs

अगर आप भी कुछ ऐसी लाइफ़ स्टाइल जी रहे हैं, तो ख़ुश हो जाइए क्योंकि आप एक Indipendent और समझदार इंसान हैं. अभी जो आपके पास है, वो अच्छा है और आने वाले टाइम में और भी अच्छा होगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं