अधिकांश भारत लू के चपेट में है, गर्मी अपने रिकॉर्डस्तर पर है. राजस्थान के चुरु में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.
दिल्ली में भी पारा 43 के आंकड़े को छू जाता है. इस गर्मी में कोई बिना बेहद ज़रूरी काम के बाहर नहीं निकल रहा. बावजूद इसके एक बुज़ुर्ग सिख लोगों को राहत पहुंचाने के लिए स्कूटी पर ठंडे पानी का डब्बा लेकर निकल पड़े हैं.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, एक बुजुर्ग व्यक्ति राहगीरों को पानी पिलाने के लिए ख़ुद धूप में खड़ा है. लोग निस्वार्थ भाव से की जा रही इस सेवा की ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं.
बस का नंबर देख कर बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली के किसी इलाके की है. इसके अलावा पानी पिलाने वाला शख़्स कौन है, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन ज़रूर तय है कि उनका इरादा नेक और ये व्यक्ति अच्छे इंसन हैं. ग़लत को देख कर ग़लत सीखने वाली दुनिया काश इनकी अच्छाई से सीख ले.