इस सिख महिला ने इंडिया ट्रिप कैंसल कर दी, ताकि ऑस्ट्रेलिया की आग में फंसे लोगों को खाना खिला सके

Akanksha Tiwari

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. इस भीषण आग ने न सिर्फ़ कई लोगों को बेघर कर दिया, बल्कि कई बेज़ुबान जानवरों की जान भी ले ली. फ़िलहाल, वहां राहत कार्य जारी है और हर शख़्स वहां के लोगों की मदद की कोशिश कर रहा है. ऐसे में एक सिख महिला की कहानी भी सामने आई है. 

वो सिख महिला जिसने बुशफ़ायर से परेशान लोगों के लिए भारत की अपनी यात्रा रद्द कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल की सुखविंदर कौर मेलबर्न की रहने वाली हैं. वो करीब 10 साल बाद भारत आने वाली थीं, लेकिन अब वो भारत नहीं आ रही हैं. उन्होंने ये फ़ैसला इसलिए किया ताकि वो बुशफ़ायर से पीड़ित लोगों के लिये खाना बना सकें. सुखविंदर कौर की बहन कोमा में है और वो उससे मिलने के लिये इंडिया आने वाली थीं. पर उन्होंने अपनी निजी दिक्कतों को दरकिनार करते हुए, विस्थापित लोगों को खाना बना कर खिलाना उचित समझा. 

IndiaTimes

सुखविंदर कौर हर दिन लगभग 1000 लोगों के लिए खाना बना रही हैं. सुखविंदर 31 दिसंबर से बैर्न्सडेल ओवल में कैंप कर रही हैं, जिसके ज़रिये वो लोगों की मदद कर रही हैं. सुखविंदर सुबह से खाना बनाना शुरू करती हैं और ये काम रात के 11 बजे तक जारी रहता है. 

dailymail

इस बारे में बात करते हुए कौर कहती हैं, ‘मैंने महसूस किया है कि मेरा पहला कर्तव्य ये है कि मैं यहां अपनी कम्यूनिटी के लिये काम करूं. मैं यहां काफ़ी समय से रह रही हूं. अगर इस समय मैं अपने लोगों को छोड़ कर जाती हूं, तो मैं कभी ख़ुद को अच्छा इंसान नहीं कह पाती. ये मेरा परिवार हैं. इन सबके प्रति मेरी ज़िम्मेदारी है.’ 

indiatimes

मेलबर्न की रहने वाली कौर को लोगों की सेवा करके अच्छा महसूस होता है. खाना वेस्ट न हो कर जब किसी कम्यूनिटी के लोगों के लिये इस्तेमाल होता है, तो ये चीज़ उन्हें अच्छा फ़ील कराती है. सुखविंदर की रसोई में उनकी मदद करने के लिये चार अन्य लोग भी हैं और उनका कमरा ठीक किचन के बगल में है. 

सुखविंदर के हौसले और नेक कार्य की जितनी तारीफ़ की जाये कम है. इंसानियत को ज़िंदा रखने के लिये दुनिया को ऐसे ही लोगों की ज़रूरत है. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं