सिक्किम जितना ख़ूबसूरत राज्य है, उससे कहीं ज़्यादा विवादास्पद इसके भारत में विलय की कहानी है

Maahi

सिक्किम भारत का एक ऐसा राज्य जो अपनी ख़ूबसूरती के दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हरे-भरे पहाड़, बर्फ़ से ढकी चोटियां, नदी व झरने कुछ इसी तरह की ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है सिक्किम. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. तिब्बती भाषा में सिक्किम को “चावल की घाटी” कहा जाता है. जिस सिक्किम को आज हम एक ख़ूबसूरत प्रदेश के तौर पर जानते हैं उसका इतिहास उतना ही विवादास्पद भी है.

rishalpcblogspot

15 अगस्त सन 1947 को भारत को तो आज़ादी मिल गयी, लेकिन सिक्किम को नहीं मिली. इसी दौरान एक लोकमत-संग्रह के तहत सिक्किम का भारत में विलय को अस्वीकार कर दिया गया था. लेकिन तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने सिक्किम को संरक्षित राज्य का दर्जा दिया. इसके तहत भारत को सिक्किम का संरक्षक माना गया और सिक्किम के विदेशी, राजनयिक संबन्धी विषयों की ज़िम्मेदारी भारत ने संभाल ली थी.

livemint

दरअसल भारत की आज़ादी के बाद से ही सिक्किम का राजा चोग्याल समय-समय पर सिक्किम के लिए अलग देश की मांग करने लगा था. लेकिन भारत को ये कत्तई मंज़ूर नहीं था. 

bbc

सिक्किम को अलग के देश की मांग के पीछे एक ख़ास वजह थी चोग्याल की अमरीकी मूल की पत्नी होप कुक. जो हमेशा सिक्किम को अलग देश की मांग को लेकर चोग्याल को उकसाने का काम किया करती थी. चोग्याल को भी लगता था कि अगर वो सिक्किम को पूरी तरह से आज़ाद कराने की मांग करेगा तो अमरीका भी उनका समर्थन करेगा. इसके बाद चोग्याल ने भारत सरकार के सामने सिक्किम को अलग देश की मांग तेज़ कर दी और उसकी ये मांग साल 1975 तक ऐसे ही ज़ारी रही.

quora

आख़िकार 6 अप्रैल, 1975 की सुबह सिक्किम के चोग्याल को अपने राजमहल के गेट के बाहर भारतीय सैनिकों के ट्रक दिखाई दिए. कुछ ही देर में करीब 5 हज़ार भारतीय सैनिकों ने उनके राजमहल को चारों तरफ़ से घेर लिया. उसके बाद गेट के बाहर मशीन गन चलने की आवाज़ें गूंजने लगी. इतने में राजमहल के गेट पर तैनात गार्ड बसंत कुमार चेत्री गोली खा कर नीचे गिरता है. भारतीय सैनिक 30 मिनट से भी कम समय में उनके 243 गार्डों को काबू में कर राजमहल पर कब्ज़ा कर लेते हैं.

indiatimes

राजमहल पर कब्ज़ा करने के बाद चोग्याल को उनके महल में ही नज़रबंद कर दिया जाता है. इसी के साथ सिक्किम की अलग देश की मांग हमेशा के लिए ख़त्म हो जाती है. दो दिनों के भीतर पूरा सिक्किम राज्य भारत सरकार के नियंत्रण में था. कुछ दिन बाद सिक्किम का भारत में विलय को लेकर एक जनमत-संग्रह भी किया गया जिसमें सिक्किम की 97.5 प्रतिशत जनता ने इसका समर्थन किया.

bbc

कहा जाता है कि नज़रबंद के दौरान चोग्याल ने ‘हैम रेडियो’ पर इसकी सूचना पूरी दुनिया को दी थी. इंग्लैंड के किसी गांव के था एक रिटायर्ड डॉक्टर और जापान व स्वीडन के दो अन्य लोगों ने उनका ये आपात संदेश सुना था.

कुछ समय बाद जब सिक्किम में चुनाव की घोषणा हुई तो चोग्याल ने दक्षिण सिक्किम का दौरा करने की मंशा ज़ाहिर की. पहले वो जिन इलाको में जाते थे लामा सड़कों पर लाइन लगा कर उनका स्वागत किया करते थे. लेकिन इस बार उन्हें अपनी फ़ोटो पर जूते लटके हुए दिखाई दिए. चुनाव में चोग्याल के समर्थन वाली नेशनलिस्ट पार्टी को 32 में से सिर्फ़ 1 सीट मिली.

bbc

30 जून, 1974 को चोग्याल ने इंदिरा गांधी से मुलाक़ात कर उन्हें अपने पक्ष में करने की अंतिम कोशिश की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सिक्किम में जिन राजनीतिज्ञों पर दांव लगा रहा है वो विश्वास के क़ाबिल नहीं हैं. लेकिन इंदिरा ने भी दो-टूक शब्दों में कह दिया कि जिनकी बात आप कर रहे हैं वो जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. चोग्याल इससे आगे कुछ बोलते उससे पहले ही इंदिरा गांधी चुप हो गईं. उनकी चुप्पी का मतलब होता था कि वो आगे बात करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं.

bbc

8 मई को भारत सरकार और चोग्याल के बीच जो समझौता हुआ था, उस पर दस्तख़त करने के बावजूद चोग्याल ने इसे कभी दिल से स्वीकार नहीं किया. इसके बाद भी उसने चीन, पाकिस्तान और नेपाल से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.

pixoto

16 मई, 1975 को सिक्किम औपचारिक रूप से भारत का 22वां राज्य बना और इसी के साथ सिक्किम मे राजशाही का अंत हुआ.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं