इन छोटी-छोटी गलतियों की वजह से ही उंगली पर लगा छोटा सा Cut, बन जाता है बड़ा घाव

Pratyush

अकसर लोग किचन में सब्ज़ी काटते वक़्त या लोहे का कोई काम करते वक़्त खुद की उंगली पर चोट पहुंचा लेते हैं. ये घाव कभी-कभी गहरा भी हो जाता है, जिसमें काफ़ी खून बह जाता है. कभी न कभी ये आपके या घर के किसी और व्यक्ति के साथ भी हुआ होगा. ऐसी स्थिति में ज़्यादातर लोग घबराहट में उल्टे-सीधे इलाज करने लगते हैं, जो कि और नुक्सान देता है.

Andreasaronsson

ऐसी स्थिति में बेहतर घरेलू उपचार के तरीके बताए हैं First Aid for Life की संचालक Emma Hammett ने. Emma जो पेशे से नर्स रह चुकी हैं, उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में घबराएं बिल्कुल नहीं. जब भी आप कर या घर में किसी की उंगली कटे, तो सबसे पहले

  1. किसी साफ़ कपड़े से खून रोकें और हाथ को दिल के लेवल से ऊपर रखें.
  2. अगर खून रुक गया है, तो बिल्कुल न घबराएं.
  3. उंगली को धोएं नहीं, बल्कि उस पर कपड़ा बांध लें, उसके बाद उस पर प्लास्टिक बांध कर उसे बर्फ़ से सेक लें.
  4. बर्फ़ को सीधे घाव पर न लगाएं, इससे घाव जल सकता है.

आप घाव को ठंडा रख रहे हैं, ताकि वो सड़े न. अगर इसके बाद भी खून निकल रहा है तो उसमें बैंडेज कर लें ओर पट्टी बहुत कस के न बांधें. हाथ ऊपर रखें ओर फिर डॉक्टर के पास जा सकते हैं.

Source- Hippocraticpost

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं