Self Care के ये 8 तरीके जान लो, इसके बाद किसी काम के लिये दूसरों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा

Akanksha Tiwari

घर से बाहर निकलने के बाद हर इंसान को अपनी केयर ख़ुद करनी पड़ती है. वैसे, देखा जाये तो Self-Care ज़रूरी भी है, क्योंकि दूसरों से केयर की उम्मीद करना ही क्यों? अब बात जब सेल्फ़-केयर की हो रही है, तो ख़ुद की देखभाल करने के कुछ तरीके भी बता देते हैं काम आयेंगे.  

1. रात में सोने से पहले बर्तन धो कर सोयें, इससे जब सुबह सोकर उठेंगी तो किचन साफ़ मिलेगा.  

cleanandscentsible

2. खाने में क्या बनाना है इसकी Preparation पहले से कर लें, फिर बस उसे पकाना रह जाएगा.  

3. घर या ऑफ़िस के आस-पास 10 मिनट की वॉक पर जायें, फ़्रेश एयर में अच्छा लगेगा.  

officespacesoftware

4. अपनी डेस्क पर बैठे-बैठे ही 2-3 मिनट तक मेडिटेशन करें. 

5. समय से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर दें.  

wikipedia

6. सेल्फ़ केयर में Scent Therapy भी Try कर सकती हैं. 

7. फ़्रिज में बोतल भर कर रखें, ताकि प्यास लगने पर ठंडा पानी मिल सके.  

thewirecutter

8. बालों में अपना पसंदीदा कलर करायें.  

देखो अब कोई दूसरा तो आपकी केयर करने आयेगा नहीं, इसलिये जो करना है आपको करना है.  

लाइफ़ के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं