हील्स में आराम से चलती लड़कियां तो बहुत देखी होंगी, हील्स में Catwalk करता आदमी भी देख लीजिये

Komal

अकसर जब लड़के लड़कियों को हील पहन कर चलते देखते हैं, तो उनके मन में ये सवाल ज़रूर आता है कि ये इन्हें पहन कर चल कैसे लेती हैं. मानते हैं कि ये काफ़ी मुश्किल होता है, लड़के क्या, सारी लड़कियां भी हील पहन कर चलने में सहज नहीं होतीं. पर अभी ज़माना है बदलाव का है, तो बदलाव की इस आंधी में हील कब तक बच सकती थी?

मिलिए इस लड़के से, जो हील पहन कर इठला के चलने में लड़कियों को भी मात दे सकता है. अगर Maxine Medina पिछले हफ़्ते मिस यूनिवर्स नहीं बनी होतीं, तो वहां भी ये लड़का बाजी मार लेता. पेशे से मॉडल, एक्टर, कॉमेडियन और सोशल मीडिया एंटरटेनर Sinon Loresca को हील्स में चलते देख कई लड़कियों के भी मुंह खुले रह जाते हैं.

अभी हाल ही में Sinon ने Instagram पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो हील पहन कर बड़ी आसानी से चलते हुए दिख रहे थे.

इन्हीं तस्वीरों की वजह से Sinon को दुनिया भर में देखा गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Sinon के लिए कहा गया कि इस धरती पर ये कारनामा इस आदमी के सिवा कोई और नहीं कर सकता.

आपको दिखाते हैं वो वीडियो:

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं