गुरुनानक साहब के मानवता के संदेश को विश्व में फ़ैलाने के लिये UK से इंडिया आ रहे हैं ये 6 बाइकर्स

Akanksha Tiwari

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव का जन्म हुआ था. इस ख़ास दिन को हम सब गुरुनानक जयंती के रूप में जानते हैं, जो सिख धर्म के लोगों के लिये एक बड़े पर्व की तरह भी है. गुरुनानक साहब के लिये इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं था और उनका यही ज्ञान सिख धर्म के लोग आज तक फ़ॉलो करते आ रहे हैं.  

गुरुनानक साहब की इसी नेक शिक्षा को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने का ज़िम्मा लिया है, वैंकूवर के छह बाइकर्स ने. ये 6 लोग कनाडा के सिख मोटर साइकिल क्लब का हिस्सा भी हैं.  

ये 6 बाइकर्स विश्वभर में न सिर्फ़ गुरुनानक साहब के मानवतावाद के संदेश को फ़ैलाएंगे, बल्कि ख़ालसा एड इंटरनेशनल के लिये धन जुटाने का प्रयास भी करेंगे, ताकि ये संगठन दुनियाभर के लोगों की मदद जारी रख सके. इन बाइकर्स की यात्रा ब्रिटेन से शुरु हो कर अमृतसर में ख़त्म होगी. बाइकर्स को अपनी ये यात्रा पूरी करने में लगभग 45 दिन लगेंगे. इस दौरान वो कई देशों और शहरों से होकर गुज़रेंगे. यही नहीं, बाइकर्स गुरुनानक जी का संदेश पहुंचाने के लिये, उनके जन्मस्थान पाकिस्तान भी जायेंगे.  

patrika

इस साल गुरुनानक साहब की 550वीं जयंती मनाई जायेगी और हम उम्मीद करते हैं कि उनका ये संदेश दुनियाभर के लोगों तक ज़रूर पहुंचेगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं