धूप से ऐसा हुआ एक औरत की स्किन का हाल कि देख लोगे, तो कभी सनस्क्रीन लगाये बिना बाहर नहीं जाओगे

Komal

एक महिला लोगों को स्किन कैंसर और Melanoma जैसी त्वचा की बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए अपनी तस्वीरें अपलोड कर रही है. 39 वर्षीय Bethany Gambardella, Austin की हैं और दो बच्चों की मां हैं.

2015 में, जब वो दूसरी बार मां बनने वाली थीं, तब उन्हें अपनी त्वचा पर एक धब्बा दिखाई दिया था. उस वक़्त उन्होंने उस धब्बे को नज़रंदाज़ कर दिया था. जब उन्होंने बाद में इसे डॉक्टर को दिखाया, तो उन्हें बताया गया कि ये एक Liver Spot है. क़रीब 18 महीनों बाद ये एक गांठ बन गया, जिसमें दर्द होता था. Biopsy करने पर पता चला कि ये Desmoplastic Melanoma नाम का एक प्रकार का स्किन कैंसर है.

जब ये कैंसर हड्डियों तक पहुंचने लगा, तो डॉक्टर्स ने इसे निकाल कर Immunotherapy शुरू कर दी, जिसके Bethany को कई दुष्परिणाम झेलने पड़े.

उन्होंने बताया कि इस थेरेपी के बाद उनका मुंह जलने लगा और गले में भी दर्द रहने लगा. यही नहीं, उनके पूरे शरीर पर घाव भी हो गए और वो खाने का स्वाद लेने में भी असमर्थ हो गयीं. इसने उनकी आवाज़ ख़राब कर दी और उनके लगभग पूरे बाल भी झड़ गए. ट्रीटमेंट ख़त्म होते-होते वो बेहद कमज़ोर हो गयीं, क्योंकि उन्हें खाना खाने में तकलीफ़ हुआ करती थी.

Bethany की मां को भी इस उम्र में ये बीमारी हुई थी, इसलिए इसके दर्द को उन्होंने बेहद क़रीब से देखा है. अब वो ठीक हो चुकी हैं और अन्य लोगों को सनस्क्रीन लगाने के लिए प्रेरित कर रही हैं, ताकि किसी और को ये सब न झेलना पड़े.

उनका कहना है कि Tan डैमेज हो चुकी त्वचा की निशानी है, इसलिए लोगों को सन-बाथ लेना और Tanning Salons में जाना बंद कर देना चाहिए.

Source: Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं