Butt की तरह दिखने वाले ये लैम्प्स चांटा मारने पर चमक उठते हैं

Ishan

इस दुनिया में क्रिएटिविटी की कमी नहीं है. लोग न जाने कैसे-कैसे यंत्रों का आविष्कार करते रहते हैं. अब इस पिछवाड़े के शेप के लैंप को ही देख लो.

लंदन के एक डिज़ाइनर जोसफ़ बैग्ली ने इस लैंप का आविष्कार किया है. इस लैंप पर आप चांटा मार सकते हैं, चिकोटी काट सकते हैं और दबा सकते हैं और ये कभी आपको कुछ नहीं कहेगा!

ये लैम्प्स सिलिकॉन के बने हुए हैं और 10 अलग रंगों में उपलब्ध हैं. अगर आपको भी ऐसा लैंप खरीदना है तो slapit.me पर जाइए और सिर्फ़ 149 पाउंड्स दे कर इसे आर्डर कर दीजिये.

लेकिन ज़्यादा ज़ोर से न मारना, फ्यूज़ हो गया तो?!

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका