ये सोशल एक्सपेरिमेंट दिखायेगा कि सड़क पर पैसे रख दिए जाएं, तो लोग क्या-क्या करने लगते हैं

Kundan Kumar

आये दिन कहीं न कहीं सोशल एक्सपेरिमेंट होता रहता है. हाल ही में एक और हो गया और ये वाला मज़ेदार हुआ.

एक कलाकार महोदय हैं Lana Mesic, ये Croatia के रहने वाले हैं, अभी कुछ दिनों पहले एक कला प्रदर्शनी लगायी थी. उसमें ढेर सारे सिक्कों का इस्तेमाल हुआ. प्रदर्शनी हो गई ख़त्म. अब सिक्कों का क्या किया जाए? घर ले जाने में आलस आ रहा था, क्योंकि सामान बहुत भारी था. तो भाई साहब से सोशल एक्सपेरिमेंट करवा दिया दिया. एक तलाब के किनारे पुल पर सभी सिक्कों को रख दिया और रिकॉर्ड किया गया कि लोग खुले में सिक्कों को देख क्या करते हैं. इसके अलावा वो ट्वीट्स के माध्यम से इसकी लाइव कमेंट्री भी कर रहे थे.

एक बच्चे ने अपना पूरा बस्ता सिक्कों से उठा लिया, बेचारे से उठाये नहीं उठ रहा.

कुछ लोग उन सिक्कों से खेलने लगे.

एक बंधू छाता रख अपने लिए इंस्टाग्राम फ़ोटो निकालने लगे.

इन्हें कुछ छुट्टे पैसों की दरकार होगी.

पैसों की बारिश.

अच्छा भला खेल चल रहा था, दो भाई साहब आ कर सारा पैसा उठा ले गए.

शो समाप्त!

Source: boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं