कश्मीर में बैन किया गया Facebook, तो 10वीं के छात्र ने बना दिया खुद का Facebook- Kashbook

Jayant

सोशल मीडिया आज-कल की ज़रूरत है और लोगों की लाइफ़ का अहम हिस्सा भी है. पूरी दुनिया इसके पीछे दीवानी हो रखी है, लेकिन भारत का एक राज्य है जहां सोशल मीडिया को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.

कश्मीर की सरकार ने राज्य से सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है. लेकिन कहते हैं न कि बंदिशें इंसान पर लगाई जा सकती हैं, उसकी सोच और काबिलियत पर नहीं. कुछ ऐसा ही किया है कश्मीर में 10वीं के एक छात्र ने. सोशल मीडिया बैन होने के बाद उसने घाटी के लोगों को एक साथ जुड़े रहने के लिए Kashbook नाम की एक Application तैयार की है.

इस App को बनाने में Zeyan Shafiq का साथ उसके दोस्त Uzair Jan ने दिया. साल 2013 में इन लोगों ने पहले इसे सोशल मीडिया वेबसाइट की तरह लॉन्च किया था, लेकिन घाटी में सोशल मीडिया के बैन के बाद इसे मोबाइल App की तरह लॉन्च किया गया है.

इस App से बड़ी तेज़ी से घाटी के लोग जुड़ रहे हैं. सिर्फ़ एक हफ़्ते में ही इस App को हज़ारों लोगों ने डाउनलोड किया है. इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि ये कश्मीरी भाषा में है, जिस कारण लोग इससे काफ़ी अच्छी तरीके से कनेक्ट हो रहे हैं.

इस App को बनाने वाले Zeyan ने महज़ 11 साल की उम्र से ही Java और C++ जैसी Computer भाषा सीखनी शुरू कर दी थी.

इस साल की 26 अप्रैल को राज्य सरकार ने घाटी से सोशल मीडिया की हर वेबसाइट और App को बैन कर दिया था. लेकिन Kashbook के ज़रिए कश्मीर के लोग दुनिया से तो नहीं, अपने राज्य के लोगों से ज़रूर जुड़े रह सकते हैं.

Image Source: TOI

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं