बांग्लादेश में ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए जल्द ही चलने वाली हैं सोलर पॉवर्ड एम्बुलेंस

Rashi Sharma

बांग्लादेश जल्द ही वहां के ग्रामीण इलाकों में बसने वाले लोगों के लिए एक विशेष प्रकार की एम्बुलेंस चलाने वाला है. ये अपने आप में एक अलग तरह की तिपहिया एम्बुलेंस होगी. साथ ही ये पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगी. इस एम्बुलेंस की लाइट्स भी सोलर एनर्जी से ही जलेंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एम्बुलेंस बांग्लादेश में वर्तमान में यूज़ होने वाले हाथ रिक्शा से सस्ती हैं. इसमें सभी तरह के मेडिकल इक्यूप्मेंट्स हैं और ये ज़्यादा तेज़ भी चलती है. ये ग्रामीण इलाकों में बिना बिजली के आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है. इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में मौजूद हेल्थ सेंटर्स में, जहां बेहतर सुविधाओं की कमी है और वहां के लोग एम्बुलेंस सुविधा का खर्च भी नहीं उठा सकते, ऐसे इलाकों में ये बेहद कारगर है. ये एम्बुलेंस वहां के गरीब लोगों के लिए उपयुक्त है.

इस एम्बुलेंस में हैं कुछ ख़ास फ़ीचर्स

एम्बुलेंस का ये प्रोजेक्ट वाहन बनाने वाली कंपनी Beevatech और ढाका में स्थित BRAC University के Control and Applications Research Centre ने साथ मिलकर शुरू किया है. बांग्लादेश कमज़ोर अर्थ व्यवस्था से जूझ रहा है, जिस कारण वहां की स्वास्थ्य सेवायें भी अधिक सुदृढ़ नहीं हैं.

Bangladesh’s Infrastructure Development Company Limited के द्वारा वर्ल्ड बैंक इसके लिए आर्थिक मदद दे रहा है. हालांकि इस एम्बुलेंस का काम पूरा हो चुका है और अब इसकी टेस्टिंग चल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये एम्बुलेंस सेवा बांग्लादेश में 2017 में शुरू हो जायेगी.

Source: planetcustodian

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं