बेघरों के लिए 12 छात्राओं की टीम ने बनाया है सोलर पावर से चलने वाला टेंट

Jayant

कहते हैं कि युवाओं के हाथों में हर देश की कमान होती है और जब किसी भी देश के पास Los Angeles के इन छात्रों जैसी टीम हो, तो उन्हें आगे बढ़ने से कौन रोक सकता है. San Fernando High School के छात्राओं की टीम ने एक ऐसे टेंट को बनाया है, जो सोलर लाइट के ज़रिए इसे को रौशन रखेगा.

स्कूल के छात्रों ने DIY नाम की एक NGO बनाई है और इसी के तहत इस टेंट को तैयार किया गया है. इस टेंट को NGO के ज़रिए उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा,जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है. ख़ास बात ये है कि इस टेंट को बनाने वाली टीम में 12 लड़कियां हैं.

इन सब के बीच इस प्रयोग के सफ़ल होने के बाद पूरी टीम को 10 हज़ार डॉलर ग्रांट के रूप में Lemelson-MIT नाम के एक कॉलेज ने दी है.

छात्राओं की टीम को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के बाद उन्हें कई और जगहों से मदद मिलेगी, जिसके बाद वो ऐसे और भी टेंट बना सकें और ज़रूरतमंदों की मदद ज़्यादा से ज़्यादा कर सकें.

Image Source: Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं