दो हफ़्तों के लिए भारत आई ये विदेशी महिला दो महीने यहां रूक गई, अब उसे सलाह चाहिए कि वो कहां घूमे

Kundan Kumar

हर साल कई विदेशी भारत घूमने आते हैं, हफ़्ते-महीने भर के लिए रहते हैं फिर वापस जाते वक्त उनके पास भारत को लेकर मिलीजुले अनुभव रहते हैं.

Reddit पर भारत आई विदेशी महिला ने लोगों से सवाल पूछा और अपने बारे में बताया कि वो दो सप्ताह के लिए भारत घूमने आई थी और ऋषिकेश में रह रही है. उसे ये जगह इतनी पसंद कि वो अपनी छुट्टियों को बढ़ा कर दो महीने से यहां रुकी हुई है और वापस जाने का मन नहीं है. फि़लहाल वो हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला की ओर जा रही है और उसे लोगों से वहां के बारे में घूमने लायक जगहें जाननी थे.

b’Snap From Website’

इस सवाल और जानकारी पर लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी, वो भी दिलचस्प है. कुछ ने सुरक्षित रहने की सलाह दी, कुछ इस सलाह को देने वालों से भिड़ गए. कुछ Reddit Users ने बताया कि धर्मशाला में कहां जाया जा सकता है और कुछ ने टिप्स भी दी कि यहां घूमते वक्त क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

जो सबसे आम सलाह थी वो यही की भारत में ख़ुद को सुरक्षित रखो, इस सवाल पर अलग वाद-विवाद शुरु हो गया. कोई इसे देश को बदनाम करने वाली बात कहने लगा, किसी को ये सच में एक वाजिब समस्या लगी.

b’Snap From Website’
b’Snap From Website’

जो लोग पहले धर्मशाला जा चुके थे या वहां के रहने वाले थे उन्होंने भी अपने स्तर पर कोशिश की कि विदेशी मेहमान को घूमने में आसानी हो. लोगों ने वहां के मशहूर कैफ़े, पकवान और रुकने के जगहों के बारे में बताया. इन सब सलाहों में जो एक बात जो सबने कही, वो थी मौका मिलने पर दलाई लामा के भाषण सुनने की.

b’Snap From Website’
b’Snap From Website’
b’Snap From Website’
b’Snap From Website’

जो सलाह घूमने के नज़रिये से दी गई थी वो भी बहुत अच्छी थी. इसमें भी सब की एक बात सामान्य थी, फ़ोन चार्ज रखने की.

b’Snap From Website’

अतिथि देवो भव: को सार्थक किया है ऋषिकेश के लोगों ने, अब धर्मशाला वालों की बारी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं