अंग्रेज़ी में कहते हैं I Love You और अगर अलग-अलग भाषाओं में सीखना है, तो ये रही Guide

Sanchita Pathak

विश्व मातृभाषा दिवस… यानी कि 21 फरवरी. इस तारीख को आप और हम भले ही भूल जाए, अगर कोई भूल नहीं सकता तो वो है बांग्लादेश. एक ऐसा देश, जिसने अपनी भाषा के दम पर अपना अस्तित्व बनाया.


भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद, पाकिस्तान ने उर्दू को पूर्व पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) की राष्ट्रीय भाषा घोषित कर दिया. पूर्व पाकिस्तान के ज़्यादातर लोग बांग्लाभाषी थे और वे उर्दू को राष्ट्रीय भाषा स्वीकार करने के मत में नहीं थे. 

21 फरवरी, 1952 को यूनिवर्सिटी ऑफ़ ढाका में पाकिस्तान के इस निर्णय का पुरज़ोर विरोध हुआ. इसके बाद शुरू हुआ ‘मुक्ति आंदोलन’ और 1971 को बांग्लादेश आज़ाद राष्ट्र बना. 21 फरवरी को आज भी यहां राष्ट्रीय अवकाश होता है.    

सन् 2000 में यूनेस्को ने भी 21 फरवरी को अनतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.


अपनी भाषा से लोगों को कितना लगाव हो सकता है ये बांग्लादेश से सीख सकते हैं. 2018 की इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 19,500 से ज़्यादा भाषाएं और बोलियां हैं जिन्हें मातृभाषा का दर्जा प्राप्त है.   

अब 195000 तो सीखना क्या इनके नाम भी जानना असंभव है. तो क्यों न कुछ भाषाओं में कुछ वाक्य ही सीख लें? 

1. कैसे हो?

2. जन्मदिन की शुभकामनाएं

3. सावधान रहिए!

4. मुझे समझ नहीं आया

5. इसकी क्या क़ीमत है?

6. मेरे पास खुल्ले नहीं हैं. 

7. मैं तुमसे बात करना चाहती हूं

8. मेरा नाम संचिता है

Designed by: Lucky

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं