तस्वीरों को भावनाएं बयां करने के लिए शब्दों की ज़रूरत क्यों नहीं पड़ती, इसका जवाब हैं ये तस्वीरें

Kundan Kumar

इस साल की सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी प्रतीयोगिता में 10 श्रेणियों के लिए दुनिया भर से कुल 105,000 तस्वीरों को शामिल किया गया.ये श्रेणियां थी- Architecture, Culture, Enhanced, Motion, Nature, Portraits, Still Life, Street Photography, Travel और Wildlife. इस विश्वविख्यात प्रतियोगिता का ये दसवां साल था. ओपन कैटेगरी के विजेता को लंदन जाने का मौका और 5 हज़ार डॉलर नकद इनाम मिला.

ये एक अंडरवॉटर रग्बी मैच की तस्वीर है.

मौका है न्यूयॉर्क के Halloween का. इस वक़्त सड़क पर दुनिया की सबसे अजीब परेड निकलती है.

सादगी और सुंदरता का मिश्रण.

इस तस्वीर के माध्यम से फ़ोटोग्राफ़र अपने घर पर रहने के मायने बतलाना चाहता है.

यायावरों की किस्मत.

कश्ती का मुकाबला समंदर से.

चीन में1300 से भी ज़्यादा लोग एक साथ Tai-Chi सीखते हुए.

बर्लिन की गुनगुनी धूप.

एक चीनी मछुआरा अपना जाल फेंकते हुए.

क्रोएशिया के एक कॉन्सर्ट में दो लोग सेल्फ़ी लेने में व्यस्त थे.

बांग्लादेश के टोंगी रेलवे स्टेशन पर एक धुंधले चेहरे की तस्वीर उतारने की कोशिश.

सांस लेती एक व्हेल. इस तस्वीर को John Tao ने अपने कैमरे में कैद किया था.

कैमरे से कलाकारी का कमाल.

Estonia की धुंधली रात में चमकते तारे.

हर तस्वीर में  हज़ारों कहानी कहने की काबिलियत है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं