बिहार के ये नेता 1 लाख बायो डाटा इकट्ठा कर रहे हैं. मकसद है 1 लाख बेरोज़गार युवाओं को नौकरी दिलाना

Akanksha Thapliyal

देश में चुनाव लगभग अपने अंतिम चरण पर हैं. राजनैतिक पार्टियों के अजेंडे और राजनेताओं के बड़े-बड़े वादों का जनता पर कितना असर पड़ा है, ये तो 23 मई को ही पता चलेगा. 

BBCI

इस बार के लोकसभा चुनाव कई वजहों से ख़ास रहे हैं, जिसमें पहली ये थी कि एक बड़ी संख्या में First Time वोटर वोट करने वाले थे. ज़ाहिर तौर पर चुनावी मुद्दे में रोज़गार की बात होनी चाहिए. नेताओं ने युवा वोटर्स को लुभाने के लिए अलग-अलग रैलियों में नौकरियों के वादे भी किये. 

loksabhaelection2019

नौकरी को लेकर बिहार के काराकाट से समाजवादी पार्टी नेता, घनश्याम तिवारी भी एक अनोखा कैंपेन चला रहे हैं. इस कैंपेन के तहत उनका वादा है कि सत्ता में आने पर वो एक लाख युवाओं को रोज़गार दिलवाएंगे. अपनी इस मुहिम के लिए वो अपने संसदीय क्षेत्र के बेरोज़गार युवाओं के CV/ बायो डाटा जुटा रहे हैं. 

India Today

समजावादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने से पहले घनश्याम तिवारी, हार्वर्ड से पढ़ाई कर चुके हैं. 

India Today
घनश्याम तिवारी ने PM मोदी को एक ओपन लेटर लिखते हुए कहा, ‘आप और आपकी (बीजेपी) पार्टी ये दावा करती है कि देश भर के कई युवाओं के पास नौकरियां हैं लेकिन आपके पास इसका कोई डाटा नहीं है. और जो भी कोई इस मुद्दे पर सरकार से सवाल करता है, उसे देशद्रोही करार कर दिया जाता है. 

प्रधानमंत्री को लिखे अपने इस ओपन लेटर में तिवारी ने कहा उन्हें PM की तरफ़ से समय दिया जाए ताकि वो इलेक्शन के दौरान या इलेक्शन के बाद एक लाख बायो डाटा इकट्ठे कर उन्हें दे सकें. 

तिवारी को उनके ट्विटर अकाउंट पर इस कैंपेन के लिए भी सपोर्ट मिल रहा है. आने वाली 19 मई को बिहार की कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, जिनमें तिवारी के संसदीय क्षेत्र काराकाट सहित सासाराम और बक्सर शामिल हैं. घनश्याम तिवारी अपनी इस लिस्ट में समाज के सभी समुदायों के बेरोज़गार युवाओं को शामिल कर रहे हैं.

तिवारी की मंशा नेक है, देखते हैं उन्हें ये सपोर्ट वोट के रूप में मिलता है या नहीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
CM योगी से लेकर PM मोदी तक, जानिए कितने लंबे हैं ये 20 भारतीय नेता
क्या PM और CM को नहीं किया जा सकता Arrest, जानिए क्या हैं इसे लेकर नियम?
Nagaland: क्या है GB सिस्टम, जिसमें एक ही शख़्स पूरे परिवार का वोट डाल देता है
कौन है अमृतपाल सिंह, जिसके साथी को छुड़ाने के लिए हिंसक भीड़ ने थाने पर कर दिया हमला
बड़ा तफ़रीबाज़ है BJP का ये नेता, इनके चुटीले Tweets पढ़ कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे
Himachal Pradesh: कहानी उस नेता की जो 18 साल रहा CM, फिर इस्तीफ़ा देकर बस से लौट गया घर