“इतिहास अपने आप को दोहराता है” ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी.
ये पहली बार नहीं है जब दुनिया महामारी की चपेट में है. आज से ठीक 101 साल पहले दुनिया स्पेनिश फ़्लू की गिरफ़्त में थी.
Covid-19 भले ही सबसे ज़्यादा ख़तरनाक फ़्लू न हो फिर भी हम एक समाज के रूप में वही गलतियां कर रहें हैं जो हमने 1918 में स्पेनिश फ़्लू के दौरान की थी.
Talya Varga ने एक पुराने अख़बार के आर्टिकल को ट्विटर पर शेयर किया जो स्पेनिश फ़्लू से बचने के लिए “क्या करें और क्या न करें” का ब्यौरा देता है. और ये सब वही बचाव हैं जिनका ज़िक्र पिछले 6 महीनों से दुनियाभर में हो रहा है.
Talya Varga का ये ट्वीट जल्द ही वायरल हो गया और एक नई बहस का केंद्र बन गया.
जैसे जैसे बहस बढती गयी लोगों ने अलग-अलग विचार प्रकट किये.
All Images are from this twitter thread unless stated otherwise.