अकसर लोगों को मैने कहते सुना है कि पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जा सकता. अब सवाल उठता है कि क्या सच में ऐसा होता है? इसका जवाब पुख़्ता तौर पर कोई नहीं दे सकता. हां एक बात ज़रूर है कि पूराना प्यार जब आपके सामने आता है, तो कई पुरानी यादें भी साथ लाता है. सोशल मीडिया के ज़माने में अपने पूर्व प्रेमी और प्रेमिका को खोजना काफ़ी आसान होता है. इन माध्यम से लोग अपने पुराने प्यार से बातें भी करते हैं. लेकिन कई बार ये बातें काफ़ी अजीब हो जाती हैं, कुछ ऐसे सवाल और जवाब सामने आते हैं, जो आपको हंसाते भी हैं और रुलाते भी हैं.
लेकिन मज़ा तब आता है, जब पूछे गए सवाल पर कुछ ऐसा जवाब आए जिससे न आपको हंसी आए और आपकी बोलती बंद हो जाए. कुछ ऐसा ही ट्रेंड इस वक़्त सोशल मीडिया पर चल रहा है. जिसे नाम दिया गया है ‘Spoke to my ex after 10 years’. इस ट्रेंड की शुरुआत एक ट्वीट से हुई.
लोगों ने इस ट्रेंड का खुल कर मज़ा लिया. खैर जो भी हो, प्यार के इस महीने में ऐसे ट्रोल ही तो ज़िंदगी में तड़का लगाने का काम करते हैं.