‘Spoke To My Ex After 10 Years’ ट्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर अपने Ex से मज़े ले रहे हैं लोग

Jayant

अकसर लोगों को मैने कहते सुना है कि पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जा सकता. अब सवाल उठता है कि क्या सच में ऐसा होता है? इसका जवाब पुख़्ता तौर पर कोई नहीं दे सकता. हां एक बात ज़रूर है कि पूराना प्यार जब आपके सामने आता है, तो कई पुरानी यादें भी साथ लाता है. सोशल मीडिया के ज़माने में अपने पूर्व प्रेमी और प्रेमिका को खोजना काफ़ी आसान होता है. इन माध्यम से लोग अपने पुराने प्यार से बातें भी करते हैं. लेकिन कई बार ये बातें काफ़ी अजीब हो जाती हैं, कुछ ऐसे सवाल और जवाब सामने आते हैं, जो आपको हंसाते भी हैं और रुलाते भी हैं.

लेकिन मज़ा तब आता है, जब पूछे गए सवाल पर कुछ ऐसा जवाब आए जिससे न आपको हंसी आए और आपकी बोलती बंद हो जाए. कुछ ऐसा ही ट्रेंड इस वक़्त सोशल मीडिया पर चल रहा है. जिसे नाम दिया गया है ‘Spoke to my ex after 10 years’. इस ट्रेंड की शुरुआत एक ट्वीट से हुई.

लोगों ने इस ट्रेंड का खुल कर मज़ा लिया. खैर जो भी हो, प्यार के इस महीने में ऐसे ट्रोल ही तो ज़िंदगी में तड़का लगाने का काम करते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं