भूतों पर विश्वास दिलाना नहीं चाहते हम, लेकिन इस वीडियो में जो हुआ उससे भूतों पर यकीन होने लगा है

Jayant

कहानियों, दंत कथाओं में न जाने कितनी बार हमने भूतों के किस्से सुने हैं. कुछ लोग आप-बीती बताते हैं और जो इन्हें देखने या महसूस करने का दावा करते हैं, उन्हें उस लम्हे की याद आते ही उनके रौंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन दुनिया में ज़्यादातर लोग भूतों पर विश्वास नहीं करते.

 

 

कई बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देख कर हमारे दिल में भूतों के होने का एहसास होता है, लेकिन दिमाग हर बार इसे नकार देता है. आखिर इसके पीछे की सच्चाई क्या है, इका पता आज तक नहीं लग पाया.

 

हाल ही में एक वीडिया सामने आया, जिसमें एक बच्ची अपनी गुड़िया के साथ खेल रही है. अचानक थोड़ी दूरी पर रखी दूसरी गुड़िया अपने आप सिर हिलाती है. ध्यान से देखने पर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

 

वहीं इसी वीडियो का दूसरा हिस्सा और भी ख़तरनाक है, जब वही बच्ची टेबल पर पढ़ाई कर रही होती है और वहां चीज़ें खुद ब खुद हिलने लगती हैं. बच्ची डर के भाग जाती है. अगर आपको अभी भी डर नहीं लग रहा, तो एक बार इस वीडियो को देखिए. डर क्या होता है आपको पता चल जाएगा.

हम इस वीडियो की सत्यता पर कुछ नहीं कह सकते. लेकिन आंखों ने जो देखा, उसे सच माना जाए, तो ये किसी का भी दिल हिलाने के लिए काफ़ी है.  

Source: Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं