इस घर की खिड़कियां, दरवाज़े रात में खुद ही खुल जाते हैं. ऑटोमेटिक तरीके से नहीं, भूत के आने से

Akanksha Tiwari

आपको भूतों पर विश्वास हो या न हो, लेकिन Melbourn के Cambridgeshire में रहने वाले एक शख़्स ने अपने घर में भूत होने का दावा ज़रूर किया है. जी हां, Cambridgeshire के रहने वाले 62 वर्षीय Andrew ने अपने घर भूत होने का दावा किया है. इतना ही नहीं, बतौर सबूत उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है.

Andrew के मुताबिक, ‘उनके इस 400 साल पुराने घर में भूत आते हैं. वीडियो के ज़रिए Andrew दिखाते हैं कि कैसे उनके घर कि बंद खिड़कियां अचानक खुल जाती हैं. 62 साल के इस व्यक्ति का कहना है कि ये हर रात अपने घर के दरवाज़े और खिड़कियां बंद करके सोता है, लेकिन सुबह उठते ही बंद खिड़कियों और दरवाज़ों का Lock खुला मिलता है.’

Andrew ने बताया कि उनके आने से पहले इस घर में एक बूढ़ी औरत रहा करती थी, जो कि अब इस दुनिया में नहीं है. Andrew का भाई भी कुछ दिनों इस घर में रहा और उसने भी कई बार घर में किसी के होने का एहसास हुआ, लेकिन तब तक Andrew को भूत नाम की किसी चीज़ पर विश्नवास नहीं था.

Source : Caters Clips

Andrew पेशे से होलसेलर हैं और जब घर में भूत के होने का शक हुआ, तो उन्होंने पूरे घर में कैमरे लगा डाले और भूत द्वारा की गई हरकतों को कैद कर डाला.

Source : thesun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं