आम नहीं है ये स्कूल! रात के अंधेरे में अपनेआप खुल जाते हैं दरवाज़ें और Cupboard… उड़ने लगते हैं कागज़

Sanchita Pathak

भगवान है या नहीं? भूत-प्रेत, आत्माएं होती हैं या नहीं. क्या कोई बुरी शक्ति हमें नुकसान पहुंचा सकती है? क्या कोई है, जो हमारी ज़िन्दगी को कन्ट्रोल कर रहा है? ऐसे कई सवाल हैं जो अकसर हमारे सामने आते हैं.

नकारात्मक शक्तियों को लेकर अकसर कोई न कोई ख़ुलासे होते रहते हैं. कई बार ऐसी गतिविधियों के वीडियो भी सामने आते हैं. दुनिया में कई Paranormal Societies भी हैं, जो इस पर शोध करती रहती हैं.

19वीं शताब्दी में Ireland में बने एक स्कूल से भी ऐसे ही कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं.

1828 में बने इस स्कूल में कुछ दिनों से कुछ ऐसी गतिविधियां हो रही हैं, जो नॉर्मल नहीं हैं. स्कूल में घट रही इन घटनाओं को भूत का करतूत बताया जा रहा है. Ireland के Cork क्षेत्र के Deer Park School का ये वीडियो है.

वीडियो में दरवाज़े खुलते-बंद होते नज़र आ रहे हैं. Furniture भी आगे-पीछे होता नज़र आ रहे हैं. लॉकर अपने आप खुल रहे हैं और उनमें से पेपर उड़ते साफ़ दिखाई दे रहे हैं.

स्कूल के Principal Kevin Barry ने कहा,

‘स्कूल में हो रही गतिविधियों के बारे में हमें ख़बर भेजी गई. लेकिन जब तक हम घटनास्थल पर पहुंचे वहां कुछ भी नहीं था. ये मध्य रात्रि में हुआ. हमें ख़ुद अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था.’

Kevin ने आगे बताया,

‘स्कूल की जिस तरफ़ ये घटनाएं हो रही हैं, उस तरफ़ जाने पर ही काफ़ी अजीब महसूस होता है. हमारे स्कूल के एक टीचर अपने पालतू जानवर को साथ लाते हैं, वो जानवर भी स्कूल के उस हिस्से में नहीं जाता.’

Kevin ने ये भी बताया कि उन्हें नहीं पता कि ये किसी की शरारत है या नहीं, पर ये काफ़ी डरावना है.

ये स्कूल काफ़ी पुराना है और लोगों ने पुरानी बिल्डिंग की तरफ़ अजीब आवाज़ें सुनने की बात भी स्वीकार की है.

https://www.youtube.com/watch?v=WdZ-OM_8ByQ

हमें लगता है कि स्कूल में पढ़ने और पढ़ाने वालों का सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ये पता नहीं है कि वहां हो रही घटनाएं सच में किसी की शरारत है या फिर है कोई भूत….

Source: Daily Mail

Feature Image Source: Burton Mail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं