अगर आप भी करते हैं Stapler का इस्तेमाल रोज़ाना, तो हमें पड़ेगा आपको ये राज़ बताना

Nagesh

Stapler का इस्तेमाल हम सब कभी न कभी करते ही हैं. खास कर के दफ्तरों में काम करने वालों के लिए ये उतना ही ज़रुरी हो जाता है, जितना कि एक पेन. पर हम इस बात की गारंटी लेते हैं कि Stapler का आपको बस एक ही उपयोग पता होगा. टेबल पर बिखरे कागज के पन्नों को Stapler चुटकी बजाते ही एक जगह समेट देता है. चाहे Notes हों या ऑफिस के Documents, Stapler हर जगह अपनी ज़रुरत का एहसास दिला ही देता है.

पर आप जानते हैं कि इस यंत्र का उपयोग बस स्टेपल करना ही नहीं है. Stapler के कुछ खास सीक्रेट्स इसके निचले हिस्से पर बनी मेटैलिक प्लेट से जुड़े होते हैं. इसमें Staple करने वाले निचले हिस्से पर जो मेटल प्लेट होती है, वो Move हो सकती है. उससे Staple की चौड़ाई को घटाया या बढ़ाया जा सकता है. जी हां, Staple की चौड़ाई पूरी तरह से उस प्लेट पर डिपेंड करती है.

Staple के ये छिपे राज़ ज़ाहिर करने वाला ये वीडियो देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=nHmZlINvWIc
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं