किसान आज देश में आत्महत्या करने पर मजबूर हैं, उनकी समस्या का समाधान लाया है ये स्टार्ट-अप

Komal

जलवायु परिवर्तन का सबसे भयानक परिणाम है खेती पर उसका असर होना. किसानों की बदहाली और आत्महत्याओं की ख़बरें आए दिन सुनने में आती रहती हैं. भारत में एक के बाद एक सूखे पड़े, जिसका असर हम सबके सामने है. हर साल किसानों की बहुत फ़सल बर्बाद हो जाती है.

इसी समस्या से निपटने के लिए खेती का एक नया तरीका बाज़ार में आने वाला है. छोटे किसानों के लिए कमायी तय नहीं होती, किस साल कितनी कमाई होगी, इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती.

250 किसानों के साथ काम करने पर Mokkapati ने पाया कि पौधों को ज़्यादा गर्मी और कीड़ों से बचाने से खेती में बहुत फ़ायदा हो सकता है. 6 महीने की रिसर्च के बाद Kheyti ने ‘Greenhouse-in-a-Box’ (GIB) बनाया. ये एक कम कीमत का ग्रीनहाउस है.

ये 250 मीटर स्क्वायर का है और किसान को हर महीने 5,000 तक की कमायी देने में सक्षम है. ये किसान की ज़मीन का बस 2% हिस्सा लेता है और इसमें खेती करने से 90% कम पानी लगता है.

इसमें अच्छे बीजों को बोया जाता है. आम खेती के मुक़ाबले इससे चार-पांच गुना ज़्यादा फ़सल उगती है. इस प्रणाली में ज़मीन में नमी ज़्यादा रहती है और पौधों को ज़्यादा पानी मिल पाता है.

इसके बाद Kheyti रुकना नहीं चाहते, वो प्रद्योगिकी के इस्तेमाल से ऐसी और चीज़ें बनाना चाहते हैं, जिससे किसानों का फ़ायदा हो सके. एक GIB की कीमत 1,60,000 रुपये है. किसान इसे 30,000 रुपये का डाउनपेमेंट देकर ख़रीद सकते हैं. आम ग्रीनहाउस तीस से चालीस लाख के होते हैं, जिनकी तुलना में ये कीमत बेहद सामान्य है.

फ़िलहाल Kheyti तेलंगाना में काम कर रहे हैं. वो आगे इसे आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

आम ग्रीनहाउस के मुकाबले GIB का आकार सोलह गुना छोटा होता है, जिससे छोटे किसान भी इसका लाभ उठा सकते हैं. भारत में करीब 100 मिलियन छोटे किसान हैं. Mokkapati का लक्ष्य 2025 तक एक मिलियन किसानों तक GIB पहुंचाने का है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं