अगर आप भी वाइल्ड लाइफ़ लवर हैं, तो आपने कई साल पहले नेशनल ज्योग्राफ़िक चैनल पर ‘The Crocodile Hunter’ शो ज़रूर देखा होगा. इस शो के होस्ट मशहूर एनिमल लवर स्टीव इर्विन थे. इस दौरान वो खूंखार मगरमच्छों के साथ खेला करते थे.
4 सितंबर 2006 को स्टीव की 44 साल की उम्र में मौत हो गई. समुद्र में शूटिंग के दौरान वो स्टिंग रे मछली से टकरा गए. उस वक़्त स्टीव की मौत से हर कोई हैरान था.
स्टीव इरविन ऑस्ट्रेलिया में अपने चिड़ियाघर में Crocodile शो भी किया करते थे, जो काफ़ी मशहूर था. उस वक़्त स्टीव के बेटे रॉबर्ट सिर्फ़ 3 साल के थे.
15 साल बाद स्टीव इरविन के बेटे रॉबर्ट इरविन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं और डैड Murray को खाना खिलाते हुए’. वही जगह, वही मगरमच्छ लेकिन 15 सालों का फ़ासला’.
दरअसल, 15 साल पहले स्टीव ने चिड़ियाघर में जिस मगरमच्छ के साथ तस्वीर खिंचवाई थी, उनके बेटे ने भी उसी मगरमच्छ उसी जगह पर ये तस्वीर ली है. इस ख़ूबसूरत तस्वीर में रॉबर्ट हू-ब-हू अपने पिता की तरह ही दिख रहे हैं. रॉबर्ट ने पिता की तरह ही कपड़े और जूते पहने थे.
स्टीव इरविन की मौत के बाद उनकी बड़ी बहन बिंदी और पत्नी टेरी उनका ज़ू संभाल रहे हैं. इस ज़ू में करीब 1200 जानवर हैं.