एक जूता चमकाने वाले की अस्थियां गंगा में बहा कर Steve Waugh ने कायम की इंसानियत की मिसाल

Nagesh

दुनिया भर के लोगों का हिंदुस्तान से प्यार तो जगज़ाहिर है. चाहे कोई भारतीय अपने दिल में पूरी दुनिया घूमने की इच्छा रखता हो, मगर बाहर के लोग भारत के रंग में रंगने को तड़प रहे होते हैं. अगर कोई भारत कई बार आ चुका है, फिर तो वो इस देश के प्रति मोह छोड़ ही नहीं पाता. आपने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टेन Steve Waugh का नाम तो सुना ही होगा. Steve का भारत-प्रेम पूरी दुनिया में मशहूर है. क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद उन्होंने कोलकाता में एक चैरिटी वर्क की शुरुआत की. Steve ने इस बार कुछ ऐसा किया है, जिसको जान कर आपके मन में उनके प्रति प्यार और सम्मान और बढ़ जाएगा. Steve ने मंगलवार को एक जूता चमकाने वाले या Shoe-Shiner की अस्थियां ऑस्ट्रेलिया से लाकर बनारस में प्रवाहित कीं. Shoe-Shiner Sydney का रहने वाला था और उसका सपना था कि वो भारत घूमने आये, लेकिन दुख की बात है कि ये सपना पूरा होने से पहले ही वो चल बसा.

Brian Rudd एक बेघर इंसान था, लेकिन पूरे शहर में वो Shoe-shiner Brian के नाम से मशहूर था. मरने के कुछ दिन पहले ही Brian ने हिन्दू परंपरा के अनुसार अपनी अस्थियों को बनारस में प्रवाहित करने की इच्छा जताई थी. Steve, Brian की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए भारत आये. बनारस के मणिकर्णिका घाट पर जाकर Steve ने अस्थियां बहा दीं. उनके साथ उनका फ़ोटोग्राफ़र था, जिसने हर पल को कैमरे में कैद कर लिया.

Steve ने पहले भी ऐसा ज़िक्र किया था कि किसी की आखिर इच्छा पूरी करना गर्व का काम है. ये भी बताया जा रहा है कि Steve के भारतीय प्रॉपर्टी के मेनेजर Dean Honan, Shoe-Shiner Brian के अच्छे दोस्त थे, इसलिए उन्होंने Steve को ये ऑफ़र दिया.

आपको बता दें कि Steve की इंडिया में एक कंपनी भी है, जिसका नाम है Waugh Global. Brian Sydney में मशहूर तो बहुत थे, मगर संपत्ति के नाम पर उनके पास एक डॉलर भी नहीं था. शायद उनके इंडिया न आ पाने की ये भी एक वजह रही, लेकिन Steve ने बहुत ही सराहनीय काम किया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह