भगवान श्रीकृष्ण को क्यों लगाया जाता है 56 भोग, क्या है इसके पीछे की मान्यता?

J P Gupta

आनंद उमंग भयो जय हो नंद लाल की 

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

जन्माष्टमी से पहले ही चारों ओर भगवान कृष्ण से संबधित इस तरह के गाने सुनाई देने लगते हैं. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले इस त्यौहार की धूम अब देश ही नहीं, अपितु विदेशों में भी दिखाई देती है. कई दिनों पहले से कृष्ण मंदिरों को सजाया जाने लगता और झाकियां निकालने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात जो जन्माष्टमी को होती है, वो ये कि भगवान श्रीकृष्ण को इस दिन 56 भोग लगाया जाता है. 


पर ये 56 भोग क्यों लगाया जाता है और इस परंपरा की शुरुआत कब हुई इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.चलिए आज आपको भगवान कृष्ण को लगने वाले 56 भोग से जुड़े सारे सवालों के जवाब दिए देते हैं.

thelallantop

56 भोग से जुड़े सवालों के जवाब इस्कॉन मंदिर के नेशनल कम्यूनिकेशन डायरेक्टर ब्रजेंद्र नंदन ने दिए हैं. उन्होंने इस बारे में नवभारत टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ये पंरपरा उस वक़्त से चली आ रही है, जब श्रीकृष्ण ने अपनी एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाया था. 

श्रीकृष्ण के बचपन से जुड़ी है छप्पन भोग की परंपरा 

newstracklive

बाल अवस्था में श्रीकृष्ण को उनकी मां यशोदा दिन के आठों पहर खाना खिलाती थीं. लेकिन एक बार इंद्रदेव ने गोकुल पर घनघोर वर्षा की. तब श्रीकृष्ण ने 7 दिनों तक एक उंगली पर गोर्वधन पर्वत को उठाकर गोकुलवासियों की रक्षा की थी. तब उन्होंने इन 7 दिनों तक कुछ नहीं खाया था. 

isha

एक सप्ताह बाद जब बारिश रुकी और गोकुलवासी अपने-अपने घर को लौटे, तो मां यशोदा और गोकुलवासियों ने सोचा कि 7 दिनों तक कृष्ण ने कुछ नहीं खाया. इसके बाद सभी ने उनके लिए 8 पहर और 7 दिन के हिसाब से छप्पन प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए.

इसमें वो सभी चीज़ें थीं जो श्री कृष्ण उनको पसंद थीं. इन्हें खाकर श्रीकृष्ण प्रसन्न हुए थे. तभी से ही ये मान्यता है कि उन्हें छप्पन भोग लगाने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. तभी से उन्हें 56 भोग लगाने की परंपरा चल पड़ी.

sky

क्या-क्या शामिल होता है इसमें? 

छप्पन भोग में शामिल सभी व्यंजनों को देसी घी में बनाया जाता है. इसमें मिठाई, फल, अनाज, नमकीन और ड्राई फ़्रूट्स शामिल हैं. आमतौर पर छप्पन भोग में माखन मिश्री, खीर, बादाम का दूध, चावल, इलायची, घेवर, मोहनभोग, मुरब्बा, साग, दही, रबड़ी, मठरी, पकौड़े, खिचड़ी, लड्डू, जलेबी, हलवा आदि शामिल होते हैं.

patrika

भक्त अपने हिसाब से इसकी गिनती करते हैं. कुछ लोग इसमें 20 प्रकार की मिठाई, 16 तरह की नमकीन और 20 प्रकार के ड्राइफ़्रूट्स को शामिल करते हैं. सबसे पहले भगवान कृष्ण को दूध चढ़ाया जाता है, उसके बाद बेसन से बनी मिठाई और नमकीन. अंत में मिठाई और ड्राई फ़्रूट्स और इलायची दी जाती है. 56 भोग भगवान कृष्ण को अर्पित करने के बाद इसे भक्तों में वितरित कर दिया जाता है. 

indiatoday

रात्री में जब श्रीकृष्ण जी का जन्म होता है तब उन्हें धनिया की पंजीरी का भी भोग लगाया जाता है. कहते हैं कि इससे वात, पित्त और कफ़ के दोषों से बचने में मदद मिलती है. साथ ही धनिया के सेवन से वृत संकल्प भी सुरक्षित रहता है.

इस तरह के और आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढें. .

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं