ये शख़्स मंदिर और मस्जिद के लिए देता है मुफ़्त ताले, कायम कर रहा है धार्मिक सौहार्द्र की एक मिसाल

Rashi Sharma

भारत एक ऐसा देश है जहां पर गंगा जमुनी तहजीब आज भी जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगी अगर हमारे देश में आरिफ़ भाई जैसे लोग जन्म लेते रहेंगे.

जी हां, आरिफ़ भाई एक ऐसे शख़्स हैं, जो धर्म के नाम पर लड़ने वाले समाज के ठेकेदारों से बिलकुल अलग हैं. उनके लिए धर्म की इज़्ज़त करना सबसे बड़ा धर्म है. इससे पहले की हम आगे बढ़ें आपको बता दें कि आरिफ़ भाई के बारे में हिमांशु कुमार ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है.

thelogicalindian

आइये अब आपको बताते है आरिफ़ भाई के बारे में:

आरिफ़ भाई बड़ोदा के एक बाज़ार में तालों की दुकान लगाते हैं. कुछ समय पहले की बात है मैं ताला खरीदने के लिए बड़ौदा के बाजार में गया था, मेरे साथ मेरे बहनोई भी थे.

thelogicalindian

मेरे बहनोई ने कहा माता जी के घर के लिए भी एक ताला ले लेते हैं, दुकानदार एक मुस्लिम व्यक्ति थे और उनका नाम था आरिफ़, ‘उन्होंने कहा माताजी के लिए आप जितने भी ताले लेंगे उसका कोई पैसा नहीं लूंगा.

जब हमने उनसे पूछा क्या मतलब?

तो उन्होंने बताया मंदिर या मस्जिद के लिए आप को जितने भी ताले लेने हैं, मैं उनका कोई पैसा नहीं लूंगा. अगर कोई भी मंदिर या मस्जिद के लिए मुझसे टला खरीदता है तो मैं किसी से कोई पैसा नहीं लेता.

elogicalindia

आरिफ़ भाई बताते हैं कि आज सुबह ही एक मंदिर वाले बारह ताले ले कर गए, मैंने उनसे कोई पैसा नहीं लिया. आपको बता दें कि आरिफ़ भाई की बराबर वाली दुकान एक हिंदू की थी, जिसकी दुकान का नाम महालक्ष्मी बेल्ट है. बगल वाली दुकानदार बोले यह सच है आरिफ़ भाई मंदिर और मस्जिदों के लिए ताले के पैसे नहीं लेते हैं.

मैंने आरिफ़ भाई को बताया यह मेरे बहनोई है और ये जिन्हें माता जी कह रहे हैं वो दरअसल, मेरी मां हैं, यानी इनकी सास जो इनके साथ ही सामने वाले घर में रहती हैं. यह अपनी सास के लिए ताला खरीदना चाहते हैं इसलिए उन्हें माता जी कह रहे हैं.

आरिफ़ भाई कहते हैं, ‘ऊपरवाला एक ही है, हम सब उसके बंदे भी एक हैं, यह मज़हब के नाम पर लड़ाई कराने वालों ने बहुत तकलीफ़ पैदा की हुई है, लेकिन हम सबको चाहिए मिलजुल कर रहें.’

मैंने आरिफ़ भाई से पूछा मैं आपका फ़ोटो खींच कर फेसबुक पर आपके बारे में लिख सकता हूं क्या? आरिफ़ भाई ने शरमाते हुए कहा कि मैं तो एक छोटा सा इन्सान हूं मेरी फ़ोटो का क्या कीजिएगा.

आरिफ़ भाई उन चंद लोगों में से हैं, जो आज भी हिन्दुस्तान में धार्मिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए एक मिसाल हैं. और ये बात सही भी है अगर हम एक ही देश में रहकर धर्म के नाम पर ही लड़ते रहेंगे तो अपना और अपने देश का भविष्य सुनहरा कैसे बनायेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं