इस किसान के खेत में उगती हैं 15 किलो की गोभी और 86 किलो के कद्दू, मिल चुका है पद्मश्री सम्मान

Kundan Kumar

राष्ट्रपति भवन की ओर से जब जगदीश पारिख को फ़ोन कर के यह बताया गया कि उन्हें पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा, तब उन्हें इसका मतलब भी नहीं पता था. वो सूचना देने वाले व्यक्ति को धन्यवाद कह कर के दोबारा से अपने काम में लग गए. 

The Better India

भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पाने वाले जगदीश पारिख राजस्थान के सीकर ज़िले में ऑर्गैनिक फ़ार्मिंग करते हैं. 72 वर्षीय इस किसान की पहचान उनकी विशालकाय सब्ज़ियां हैं. 

उनके खेत में उगने वाली गोभी का औसत वज़न 15 किलो, कद्दू का वजन 86 किलो, तुरई की लंबाई 7 फ़ीट, पत्तागोभी का वजन 8 किलो और बैगन 3 फीट लंबा होता है. 

The Better India

जगदीश पारिख की गोभी की नस्ल के लिए उन्हें National Innovation Foundation की ओर से पहसा National Grassroots Innovation Award भी मिला था. साल 2001 में उन्हेंने इसे ‘अजितगढ़ वरायटी’ नाम से पेटेंट भी करा लिया. 

जगदीश पारिख का कहना है कि इसके पीछे किसी प्रकार का राज़ नहीं है. बस सही किस्म की बीज का इस्तेमाल करने, खेती के तकनीक का खयाल रखना जैसे- बीज को रोपने के बीच की दूरी, समय और पानी का ध्यान रखना और ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना. 

The Better India

जगदीश पारिख अपने खेत की सब्ज़ियां पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल और प्रणव मुखर्जी को भेंट कर चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं