कसाब की पहचान कर उसे सज़ा दिलवाई थी इस बच्ची ने, बाद में लोग इसे ही कहने लगे ‘कसाब की बेटी’

Pratyush

26/11/2008 का मुम्बई आतंकी हमला आज भी लोगों के रौंगटे खड़े कर देता है. इस आतंकी हमले को अपनी आंखों से देखने वालों का खून आज भी उतना ही खौलता है. वो डर, वो बेबसी उनके ज़हन में आज भी गुबार बनकर दबी हुई है.

Ndtv

जहां इस हमले से पीड़ित कई लोग जान के ख़तरे का हवाला देते हुए सामने नहीं आ रहे थे, वहीं एक नौ साल की बच्ची बेहिचक सामने आई. इस बच्ची का नाम देविका रोतावन था. उस वक़्त ये छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में ही मौजूद थी. पैर में गोली लगने के कारण देविका वहीं बेहोश हो गई थी.

Patrika

देविका की आंखों में वो कत्लेआम आज भी वैसा ही बसा है. अब ये बच्ची 18 साल की हो चुकी है. 2012 में देविका के बयान के दो महीने बाद ही कसाब को फ़ांसी हुई थी. इसे ख़ुशी होती है, जब ये किसी आतंकवादी के मारे जाने की ख़बर सुनती है, पर हिम्मत दिखाने का ख़ामियाज़ा आज भी ये भर रही है.

कोई सम्बंध नहीं रखना चाहता!

Youtube

इतनी हिम्मत और ज़िन्दादिली दिखाने के बावजूद भी देविका और परिवार को काफ़ी परेशानियां झेलनी पड़ी. शुरुआत में देविका और परिवार को जान से मारने की कई धमकियां मिलीं. मुम्बई में एक किराए के घर में रहने वाली देविका उस दिन अपने पापा और भाई के साथ पुणे शिफ़्ट हो रही थी. हमले के बाद करीब एक महीने अस्पताल में रहने के बाद देविका राजस्थान अपने पुश्तैनी घर चली गई.

तफ़्तीश के लिए वापस आई तो मानों लोगों ने उसे अपनाने से ही मना कर दिया. आतंकवादियों और धमकी देने वालों के खौफ़ से कोई उन्हें पनाह नहीं दे रहा था. रिश्तेदार कोई नाता नहीं रखना चाह रहे थे और यहां तक की लोग उसे ‘कसाब की बेटी’ कह कर ताने भी मार रहे थे. अपने गांव जाने पर उसे होटल में रुकना पड़ता था.

इस सभी चुनौतियों को देविका और परिवार ने डट कर सामना किया. देविका अब आईपीएस आॅफ़िसर बन कर आतंकवादी मसलों पर काम करना चाहती है. 

Source- Indianexpress

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं