हम 4 मंज़िल चढ़ने में थक जाते हैं, ये Dog पर्वतारोहियों के पीछे-पीछे हिमालय की चोटी तक पहुंच गया

Kundan Kumar

सोशल मीडिया पर ‘Mera’ की कहानी लोगों का दिल जीत रही है. नेपाल के Baruntse पहाड़ पर चढ़ाई करने वाले ‘मीरा’ में क्या अनोखा है? 

Don Wargowsky

The Telegraph की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी नागरिक Don Worgoswsky काठमांडू बेस्ड सम्मिट क्लाइंब के लिए पवर्तरोहियों के एक दल का नेतृत्व कर रहे थे. रास्ते में उनकी मुलाक़ात ‘Mera'(स्ट्रीट डॉग) से हुई, वो एक Tibetan Mastiff और Sheepdog का क्रॉस ब्रीड था. 

Don Wargowsky

पर्वतरोहियों की Mera से दोस्ती हो गई और वो उनके साथ ही अगले तीन सप्ताह तक साथ चलता गया. 

Don Wargowsky

माना जा रहा है कि 9 नवंबर, 2018 को 23,000 फुट ऊंचे Baruntse पर्वत के शिखर पर चढ़ने वाला Mera पहला डॉग है. 

Don Wargowsky

हिमालय में पर्वतरोहण करने वाले लोगों की जानकारी रखने वाली एक संस्था में काम करने वाले Billi Bierling ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इससे पहले नेपाल में किसी डॉग ने पर्वत की चढ़ाई की है.’ 

Don Wargowsky

Don Worgoswsky ने बताया कि पहले उनकी टीम Mera को झेल रही थी, लेकिन बाद में वो उसका हौसला देख कर उसे प्रोत्साहित करने लगे. किसी ने पहले कभी ऐसा नहीं देखा था. वो Mera को लकी मानने लगे. 

उसके पर्वतरोहण के बारे में Don ने बताया कि कभी-कभी तो Mera उनसे आगे दौड़ रहा था. 

Don Wargowsky
‘मुझे नहीं पता था कि उसने पहले कभी ऐसा किया है या नहीं लेकिन वो काफ़ी आत्मविश्वास में दिख रहा था.’ 

-Don Worgoswsky

इस यात्रा की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, इसे बुधवार को Don Worgoswsky ने शेयर किया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं