खूबसूरत जगहों पर न्यूड पोज़ करने वाली फ़ोटोग्राफ़र ने मचा रखी है Instagram पर धूम

Komal

Magdalena Wosinska नाम की फ़ोटोग्राफ़र के Instagram पर हज़ारों Followers हैं. Poland की Magdalena का शौक है खूबसूरत जगहों पर न्यूड पोज़ करना. वो दुनिया की सबसे बेहतरीन जगहों पर घूम चुकी हैं और उनका ये सफ़र अब भी जारी है.

 

 

 Magdalena का कहना है कि बिना कपड़ों के आप खुद से जुड़ी हर पहचान से आज़ाद हो जाते हो. कोई आपको देख कर नहीं बता सकता कि आप कहां के हो, किस वर्ग से हो.

ये आइडिया उन्हें तब आया, जब Photographic Class Assignment में पहनने के लिए उनके पास अच्छे कपड़े नहीं थे.

 

 

 वो बताती हैं कि उनके पास ज़्यादा पैसे नहीं होते थे, और हर बार Self-Potraits लेते हुए उन्हें अच्छे कपड़ों की कमी खलती थी, तो उन्होंने बिना कपड़ों के तस्वीरें लेने का फैसला किया. वो लगभग बीस सालों से ऐसी तस्वीरें खींच रही हैं.

 

 

 वो ये भी कहती हैं कि न्यूड फ़ोटो लेने के पीछे उनका मकसद सेक्सी दिखना कभी नहीं था. वो एक तरह से ग़रीबी को दिखा रही हैं.

वो पैसे कमाने के लिए फ़ोटोग्राफ़र के तौर पर काम करती हैं. इसी से उन्हें दुनिया घूमने के लिए पैसे मिल पाते हैं.

 

 

 

 Magdalena 1991 से USA में रहा रही हैं. वो Converse, Urban Outfitters, Vogue और Spin जैसी कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स के लिए कैम्पेन शूट कर चुकी हैं. यही नहीं, वो ‘Bite It You Scum’ और ‘The Grass is Electric’ नाम की दो किताबें भी लिख चुकी हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं