सौरमंडल की ज़्यादा जानकारी के लिए NASA का Juno उतरा बृहस्पति ग्रह पर, भेजी कुछ रोचक तस्वीरें

Jayant

NASA अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने के लिए लागातार प्रयास करती रहती है. इस बार उन्होंने हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के निरिक्षण के लिए Juno नाम का यान भेजा है. इस यान ने विशालकाय बृहस्पति और वहां से पूरे अंतरिक्ष की कुछ शानदार तस्वीरें भेजी हैं.

इस यान का प्रमुख उदेश्य है बृहस्पति और उसके वातावरण का ज़्यादा से ज़्यादा ब्योरा इकट्ठा करना.

यान इस बात की भी पड़ताल करेगा कि इस ग्रह की मिट्टी में कहीं कोई जीव पनपने की संभावना है या पहले कभी रही तो नहीं है.

Juno और NASA के लिए ये मिशन काफ़ी ख़ास है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मिशन के बाद सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह के बारे में कई तरह के खुलासे हो सकते हैं. NASA का यह भी मानना है कि अगर उनके हाथ कुछ जानकारियां लगीं, तो ऐसे और भी कई अन्य मिशन को अंजाम दिया जाएगा.

Image Source: HT

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं