मिलिए सर्बिया की इस महिला से, जो न सिर्फ़ डॉक्टर हैं बल्कि अपनी तस्वीरों से इंटरनेट पर सनसनी मचा रही हैं

Vishu

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में एक महिला डॉक्टर न केवल अपने प्रोफ़ेशनलिज़्म के लिए जानी जाती है बल्कि अपनी बोल्ड और बिंदास तस्वीरों के ज़रिए वे अपनी एक फ़ैन फ़ालोइंग भी खड़ी कर चुकी हैं. मरीज़ा जेल्किस नाम की ये डॉक्टर दिन के दौरान अपने मरीज़ों को देखती हैं और अपने खाली वक्त में वे अपनी तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट करती हैं.

अपने प्रोफ़ेशन में बिज़ी न होने पर वे अपनी तस्वीरों से ऑनलाइन सनसनी मचाने में मशगूल होती हैं. उन्होंने अपने हॉट अंदाज़ से 25,000 ऑनलाइन फ़ैंस भी जुटा लिए हैं. इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय जेल्किस ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेलग्रेड फ़ैकल्टी ऑफ़ मेडीसिन से ग्रेजुएशन किया है. अपनी पढ़ाई के दौरान वो शहर में बारमेड के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मिस जेल्किस यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेलग्रेड फ़ैकल्टी ऑफ़ मेडीसिन से पढ़ाई कर चुकी हैं और अपनी पढ़ाई के दौरान वे एक बारमेड का काम भी कर चुकी हैं.

जेल्किस सिर्फ़ एक डॉक्टर ही नहीं है बल्कि वे अपनी फ़िटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं. वे इंटरनेशनल फ़ेडरेशन ऑफ़ बॉडीबिल्डिंग एंड फ़िटनेस द्वारा आयोजित कंपटीशन में भाग लेते हुए वे वीमेन बिकिनी फ़िटनेस कैटेगिरी में कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

इस महिला की ऑनलाइन लोकप्रियता स्थानीय मीडिया से भी अछूती नहीं रही. अपनी प्रोफ़ाइल से कई टैबू पर हमला करने वाली इस टीचर की सर्बिया के मीडिया में काफी तारीफ़ भी हो रही है.

ट्वीटर पर एक शख़्स के मुताबिक, ये भी हो सकता है कि इन महिला डॉक्टर से मिलने के लिए कई मरीज़ बीमारी का झूठा बहाना क्लीनिक चले आते हों. जेल्किस भी अपनी लोकप्रियता से काफी खुश हैं और वे अपने फ़िगर को मेंटेन करने के लिए भी कड़ी मेहनत करती हैं. 

Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं