द्वीप के अंदर द्वीप, उस द्वीप के अंदर भी एक द्वीप! इस जगह के बारे में जानते हैं?

Akanksha Tiwari

अब तक हमने दुनिया के अलग-अलग द्वीप के बारे में पढ़ा और सुना है, जैसे किसी द्वीप पर एक अकेला इंसान रहता है, तो किसी पर सिर्फ़ 10 लोगों का निवास है. इसके अलावा फु़टबॉल के आधे मैदान के बराबर किसी द्वीप के लिये दो देशों में तनातनी चल रही है. वहीं अब हमारे सामने एक आइलैंड है, जिसके अंदर लेक, लेक अंदर लेक और उसके अंदर भी एक लेक है.  

पढ़कर चक्कर आ गया न! कोई बात नहीं, हम आपको थोड़ी सरल भाषा में समझाएंगे, लेकिन उससे पहले विक्टोरिया आइलैंड के बारे में थोड़ा सी बातें जान लीजिए. 

कनाडा के Nunavut और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र स्थित ये द्वीप दुनिया का आठवां और कनाडा का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है, यानि ग्रेट ब्रिटेन से भी बड़ा. ये तो बस आगाज़ है, क्योंकि एक आश्चर्यजनक रिकॉर्ड बताना अभी बाकि है, जिसे पता लगाने के लिये वैज्ञानिकों ने अनगिनत घंटे काम किया और दुनिया के सामने इस द्वीप की एक रोचक कहानी पेश की.  

Atlasobscura

पृथ्वी के बारे में काफ़ी खोजबीन करने के बाद जनवरी 2012 में लेखक और वैज्ञानिक Ken Jennings ने पाया कि Victoria Island के अंदर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Island है, जिसका कोई नाम नहीं है. यही नहीं, झील के अंदर ये द्वीप एक और द्वीप से घिरा हुआ है. सीधी भाषा में कहें, तो Victoria Island के अंदर एक द्वीप और उसके अंदर भी एक द्वीप है. अगर अभी भी नहीं समझा आया, तो इस मैप के सहारे आसानी से समझा जा सकता है.  

हालांकि, अब तक इस द्वीप पर किसी व्यक्ति के जाने की ख़बर नहीं है, क्योंकि यहां के निकटम नागरिक 90 मील दूर Cambridge Bay के पास रहते हैं. इसके अलावा यहां तक पहुंचने के लिये कोई सड़क भी नहीं बनाई गई है. इसलिए अगर आप जाना चाहें, तो हैलीकॉप्टर लेकर यहां पहुंचने वाले पहले सदस्य बन सकते हैं.  

Source : Wikipedia

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं