अपने बच्चे की सांसें वापस ला कर इस बाघिन ने साबित कर दिया कि मां आखिर मां होती है

Kratika Nigam

बच्चे का जन्म किसी भी मां के लिए सुखद होता है, फिर वो मां कोई भी हो. मगर आज हम जिस मां की बात कर रहे हैं, वो एक Sumatran tiger है. इसका नाम Kaitlyn है. इसने दो शावकों को जन्म दिया है, लेकिन दुर्भाग्यवश जिसमें से एक शावक पैदा होते ही सांस की समस्या से जूझ रहा था. इसके बाद Kaitlyn ने अपने बच्चे की सांस वापस लाने के लिए एक मां की तरह ही उसकी मदद की. Kaitlyn ने जो ममता दिखाई, उसका वीडियो Australia Zoo के सदस्यों ने बनाया.

b’Source:xc2xa0′

Sumatran tiger उन जानवरों में से एक हैं, जो सबसे ज़्यादा ख़तरे में हैं. ये Sumatran tigers सिर्फ़ 400-600 ही बचे हैं. ये टाइगर इंडोनेशिया के जावा आइलैंड और उसके आस-पास पाए जाते हैं. यही कारण है कि Kaitlyn की जन्म देने के दौरान बहुत स्थिरता बरती गई.

Source: worldatlas

ज़ू कीपर्स के अनुसार, हम Sumatran tiger को उसके चचेरे भाई, बाली और जावन बाघ की तरह खो नहीं सकते थे. ज़ू कीपर्स के लिए Kaitlyn को शावकों को जन्म देते देखना बहुत ज़रूरी था, ताकि अगर कोई दिक़्क़त आए, तो वो तुरंत उसे बचा सकें.

आपको बता दें कि, Kaitlyn ने शावक के पैदा होते ही उसे नहलाना शुरू कर दिया. उसे चाटना शुरू किया, जिससे उसके सांस लेने की गति तेज़ हो जाए. मगर उसने हिम्मत नहीं हारी और उसे तब तक चाटती रही, जब तक उसने सांस लेना शुरू नहीं कर दिया. Kaitlyn ने अपने साहस से अपने शावक की जान बचा ही ली.

ये बात तो सच है, कि अगर मां ठान ले तो, भगवान को भी झुकना पड़ता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं