प्रकृति के सारे रंग-रूपों के बीच उगता और ढलता हुआ सूरज लोगों को हमेशा एक सुकून का एहसास करवाता है. एक नए कल की उम्मीद और एक अच्छे या बुरे दिन का ख़त्म हो जाना ये दोनों ही एहसास हम में से अधिकतर लोगों ने प्रकृति की इस अद्भुत प्रक्रिया से जोड़ रखे हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही NASA ने अलग-अलग ग्रहों से ढलते हुए सूरज के कुछ बेहद ही रोमांचित पल लोगों के साथ शेयर किए थे.
और अब NASA के एक एस्ट्रोनॉट, Bob Behnken ने अंतरिक्ष में उगते हुए सूरज का एक नज़ारा अपने ट्विटर पर शेयर कर लोगों को एक बार फिर प्रकृति के इस ख़ूबसूरत दृश्य द्वारा मन्त्रमुग्ध कर दिया है.
ये तस्वीरें एक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में पृथ्वी से 400 किमी ऊपर ली गई हैं.
The Atlantic के मुताबिक़, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करता है. यानी, स्टेशन पर मौजूद एस्ट्रोनॉट्स हर 90 मिनट में एक सूर्योदय देखते हैं. एक दिन में मतलब 16 सूर्योदय !