NASA ने एक बार फिर कर दिया हैरान, अबकी बार दिखाया अंतरिक्ष से उगते हुए सूरज का ख़ूबसूरत नज़ारा

Ishi Kanodiya

प्रकृति के सारे रंग-रूपों के बीच उगता और ढलता हुआ सूरज लोगों को हमेशा एक सुकून का एहसास करवाता है. एक नए कल की उम्मीद और एक अच्छे या बुरे दिन का ख़त्म हो जाना ये दोनों ही एहसास हम में से अधिकतर लोगों ने प्रकृति की इस अद्भुत प्रक्रिया से जोड़ रखे हैं.  

अभी कुछ दिन पहले ही NASA ने अलग-अलग ग्रहों से ढलते हुए सूरज के कुछ बेहद ही रोमांचित पल लोगों के साथ शेयर किए थे.  

और अब NASA के एक एस्ट्रोनॉट, Bob Behnken ने अंतरिक्ष में उगते हुए सूरज का एक नज़ारा अपने ट्विटर पर शेयर कर लोगों को एक बार फिर प्रकृति के इस ख़ूबसूरत दृश्य द्वारा मन्त्रमुग्ध कर दिया है.   

ये तस्वीरें एक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में पृथ्वी से 400 किमी ऊपर ली गई हैं.   

The Atlantic के मुताबिक़, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करता है. यानी, स्टेशन पर मौजूद एस्ट्रोनॉट्स हर 90 मिनट में एक सूर्योदय देखते हैं. एक दिन में मतलब 16 सूर्योदय ! 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं