एक डॉक्टर, 5 सर्जरी, लगातार 28 घंटे की जद्दोजहद के बाद हॉस्पिटल के फ़र्श पर ही सो गया ये सर्जन

Rashi Sharma

हमारे समाज में डॉक्टर्स को भगवान का रूप माना जाता है. डॉक्टर की जॉब जितनी कठिन होती है, उतनी ही थकने वाली भी होती है. इस जॉब में जितनी एकाग्रता चाहिए, उतनी ही सूझ-बूझ की और तुरंत सही निर्णय लेने की ज़रूरत भी होती है. किसी की जान बचाने की ज़िम्मेरादी बहुत बड़ी होती है और इसमें दिमाग और हाथ का एक सही तरीके से काम करना बेहद ज़रूरी होता है. कई बार किसी जटिल सर्जरी में डॉक्टर्स को लगातार घंटों के लिए ऑपरेशन थिएटर में रहना पड़ता है. तब जाकर ऑपरेशन सफल हो पाता है. ऐसे ही एक सर्जन हैं Luo Heng, जिन्होंने लगातार 28 घंटों में 5 ऑपरेशन किये. उन्होंने दो इमर्जेंसी सर्जरी पूरी रात में की और उसके बाद बाकी 3 ऑपरेशन्स उन्होंने सुबह तक की. इन लम्बी सर्जरीज़ के बाद थकान की वजह Heng हॉस्पिटल की ज़मीन पर ही सो गए. हॉस्पिटल में ज़मीन पर सोते हुए उनकी फ़ोटो खींच ली गयी. फ़ोटो में ऐसा लग रहा है कि इससे पहले Heng इतने आराम से कभी नहीं सोये हैं.

इस फ़ोटो को Weibo वेबसाइट, जो चाइनीज़ सोशल मीडिया की साइट है पर पोस्ट किया गया था. जब से ये फ़ोटो वायरल हुई है, लोग Heng की तारीफ़ कर रहे हैं. उनको लोगों द्वारा काम के प्रति उनके समर्पण और निष्ठा के लिए काफ़ी सराहा जा रहा है.

ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी डॉक्टर की सोते हुए फ़ोटो वायरल हुई है, बल्कि इससे पहले भी चीन के ही एक डॉक्टर की फ़ोटो वायरल हुई थी, वो लगातार 32 घंटे तक सर्जरी करने के कारण ज़मीन पर गिर पड़ा था. लेकिन यहां ये कहना गलत नहीं होगा कि लगातार 28 घंटे सर्जरी करने के बाद डॉक्टर Heng एक अच्छी नींद के असली हक़दार तो हैं ही.

mensxp

इसीलिए कहा जाता है कि डॉक्टरी कोई बच्चों का खेल नहीं है क्योंकि सर्जरी के दौरान लिया गया एक ग़लत फ़ैसला किसी की मौत का कारण बन सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं