इन डॉक्टर्स को हमारा सलाम! आराम किया सीधे 32 घंटों की सर्जरी के बाद, ऑपरेशन थियेटर की ज़मीन पर

Jayant

डॉक्टरी कोई बच्चों का खेल नहीं और अगर बात किसी की जान बचाने की हो, तो इसकी मुश्किलें और बढ़ जाती हैं. एक ग़लत फ़ैसला किसी की मौत का कारण बन जाता है. घंटों तक बिना थके सर्जरी करना सुनने में आसान लगता है, लेकिन असल में ये सबसे डरावना और थका देने वाला काम है.

mensxp

इस बात की गवाह बनी है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर, जिसमें 32 घंटों तक चली एक सर्जरी के दौरान 2 डॉक्टर्स इतने थक गए कि ऑपरेशन खत्म होते ही ज़मीन पर गिर पड़े. कुछ देर तक ज़मीन पर लेटने के बाद, जब उनकी ताकत वापिस आई, तो वो दोबारा अपने पैरों पर खड़े हो पाए.

mensxp

ये सर्जरी दिमाग के ट्यूमर को निकालने की थी. इसे सफ़ल बनाने के लिए इन डॉक्टर्स को एक साथ 6 ऑपरेशन करने थे. ये ऑपरेशन शनिवार सुबह 8:30 पर शुरू हुआ और रविवार को डॉक्टर्स इस सर्जरी को ख़त्म कर पाए.

इस दौरान डॉक्टर्स ने सिर्फ़ दो घंटों का ब्रेक लिया और लगातार 32 घंटे तक चला इस ऑपरेशन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

चीन में हुए इस मैराथन ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि ‘ये सर्जरी चीन के इतिहास की सबसे लम्बी सर्जरी है. ये इतनी थका देने वाली थी कि बीच ऑपरेशन में ही हम ज़मीन पर गिर गए, थोड़ी सांस ली और फिर अपना काम शुरू किया’.
mensxpl

किसी की जान बचाने की जंग हमेशा काफ़ी बड़ी होती है. इसमें दिमाग और हाथ का एक सही तरीके से काम करना बेहद ज़रूरी है. ऐसे में 32 घंटे तक चली इस सर्जरी में थक कर ज़मीन पर गिर जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. आख़िर ये किसी की जान का सवाल था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं