मक्खन के स्वाद से ज़्यादा शानदार है इसका इतिहास, दंत कथाओं से पुराणों तक में है इसका बखान

Jayant

मक्खन हमारी संस्कृति में काफ़ी अहमियत रखता है. सिर्फ़ खाने में नहीं, लोग इसे कई बार लगाने में भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर ये मक्खन का इतिहास क्या है? आखिर कब और कैसे इसकी खोज हुई? हमने मक्खन के बारे में देव कथाओं में सुनी है, भगवान कृष्ण को मक्खन काफ़ी प्रिय था. सनातन धर्म के नज़रिए से इसका इतिहास खोजना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन हम दूसरे धर्मों की कहानियों पर गौर करें, तो शायद इसके पास पहुंच सकते हैं.

अलग-अलग धर्मों में मक्खन का बखान मिल जाता है. बौद्ध से ले कर बाइबल तक में मक्खन की बात कही गई है.

paripoornapaksiddhi

तिब्बत के इतिहास को पलट कर देखने की कोशिश करें, तो मिलता है कि प्राचीन काल में लोग खाने को मक्खन से ही बनाते थे. याक के दूध से मक्खन निकालने की बात इसमें मिलती है. तिब्बत में भेड़ खाने का रिवाज़ सालों से है. उनके इतिहास में भेड़ को बनाने का सबसे अच्छा तरीका मक्खन के साथ उसे पका कर बताया गया है. 2500 साल से ज़्यादा पुरानी इस डिश को आज भी वहां के लोग बनाते हैं. तिब्बत में आज भी मार्च के महीने में Butter Festival मनाया जाता है. जहां इस डिश को सबसे ज़्यादा महत्व दिया जाता है.

इस डिश के बारे में कहा जाता है इसे खाने से लोग बेहतर ध्यान लगा सकते हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है इसे बारे में तो इस डिश को खाने के बाद ही पता चलेगा.

बाइबल में भी मक्खन की बात कही गई है. इसे गॉड का खाना बताया गया है. बाइबल के छंद में लिखा है कि जब Jesus ने पानी मांगा, तब उन्हें दूध दिया गया. उन्होंने उससे मक्खन निकाला और महिला को दिया और कहा कि इसे खाने से शैतान दूर रहता है.

versatilevinegar

Iceland के इतिहास में भी मक्खन की कहानी देखने को मिलती है. वहां की दंत कथा के अनुसार, इंसानी हड्डी के ज़रिए Tilberi नाम के शैतान को लगातार तीन रविवार तक Wine थूक कर एक रिवाज़ के जरिए ज़िंदा किया गया था.

ये शैतान गांव के अलग-अलग घरों से दूध चोरी करता था और अपने मुंह में उसे तेज़ी से मिलाता था, जिसके बाद मक्खन निकल कर आता था. 400 ई.पू. मक्खन को लोग ज़मीन के काफ़ी अंदर दबा कर रखते थे. वहां के लोगों के लिए ये एक ख़जाने की तरह था.

dinnershewrote

मक्खन के बारे में ऐसी कहानियां हमने कभी नहीं सुनी, लेकिन इसका इतिहास कितना पुराना इसके बारे में कोई भी पुख़्ता तौर पर नहीं बोल सकता. लेकिन हां इनकी कहानियों को सुन कर पता लगता है कि इसके स्वाद की तारीफ़ हर युग में होती रही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं