एक बंदे की अंग्रेज़ी के पीछे पड़े कुछ ‘अंग्रेज़ों’ को सुषमा स्वराज ने बस एक ट्वीट से चुप करा दिया

Sanchita Pathak

इंटरनेट पर Grammar Nazi और व्याकरण नाज़ियों की भरमार है. हर तीसरा सोशल मीडिया अकाउंट वाला ‘शशि थरूर’ जैसी अंग्रेज़ी जानने वाला है.


एक अक्षर की ग़लती भी आपको ट्रोल कर सकती है. यार-दोस्त अगर आपकी अंग्रेज़ी या हिन्दी सुधारें तो समझ में आता है, पर ज़्यादातर लोग दूसरों का मज़ाक उड़ाने में ही लगे रहते हैं.  

कुछ ऐसा ही हुआ इस शख़्स के साथ. एक शख़्स ने अंग्रेज़ी में सुष्मा स्वराज को ट्वीट किया.  

इस व्यक्ति की अंग्रेज़ी सही नहीं थी. Immigration से जुड़ी एक समस्या के बारे में उसने विदेश मंत्री से गुहार लगाई. Grammar नाज़ियों की भीड़ से उभरकर एक शख़्स ने ट्वीट कर दिया. 

इस पर सुष्मा स्वराज ने ट्वीट कर जो लिखा, वो किसी का भी दिल जीत लेगा. 

इसमें कोई दिक्कत नहीं है. विदेश मंत्री के बनने के बाद मैंने भी हर तरह की अंग्रेज़ी और Grammar का पालन करना सीखा है.

-सुष्मा स्वराज

विदेश मंत्री के ट्वीट को 23 हज़ार से ज़्यादा Likes और 3700 से ज़्यादा Retweet मिले थे.  

सुष्मा स्वराज के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं: 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं