स्विटज़रलैंड के इस ख़ूबसूरत गांव में रहने आने के लिए लोगों को दिए जा रहे हैं 45 लाख रुपये

Komal

पहाड़ों के क़रीब एक प्यारा सा घर बनाने का शायद हर किसी का सपना होता है. अगर कोई आपको कहे कि आपका ये सपना पूरा कर दिया जायेगा और इसके लिए आपको लाखों रुपये भी दिए जायेंगे, तो? कुछ ऐसा ही हो रहा है स्विटज़रलैंड के इस ख़ूबसूरत गांव में.

पहाड़ों की गोद में बसा है ये सीनरी जैसा Albinen का गांव. यहां बसने आने के लिए लोगों को 70,000 डॉलर, यानि लगभग 45 लाख रुपये की रक़म दी जा रही है. इस जगह शांति है, सुकून है और हैं शानदार नज़ारे.

Municipality प्रेसिडेंट Beat Jost ने बताया कि यहां के परिवार और जवान लोग गांव से पलायन करने लगे हैं. यहां की जनसंख्या गिर कर मात्र 240 रह गयी है. इस कारण गांव का स्कूल भी बंद कर दिया गया है. अब गांव के 7 बच्चों को पास के गांव में पढ़ने जाना पड़ता है.

स्विटज़रलैंड एक अमीर देश है, जो अपने छोटे से ख़ूबसूरत गांव में ज़िन्दगी बचाए रखने के लिए लोगों को बड़ी रक़म तक देने को तैयार है.

ये पहल 45 से कम उम्र के लोगों के परिवारों को यहां घर लेने के लिए आकर्षित करने के लिए की जा रही है. इसके लिए हर एडल्ट को 25 हज़ार डॉलर और बच्चों को 10 हज़ार डॉलर दिए जायेंगे. यानि चार बच्चों वाले एक परिवार को यहां आकर रहने के लिए 70 हज़ार डॉलर तक की बड़ी रक़म दी जा सकती है.

वैसे ये गांव इतना ख़ूबसूरत है कि यहां कोई मुफ़्त में रहने को भी तैयार हो सकता है, ये रक़म दिया जाना तो मानो सोने पर सुहागा जैसा है. यकीन न हो, तो ख़ुद देख लीजिये.

Source: Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं