ताइवान बना कुत्ते-बिल्ली के मीट को बैन करने वाला पहला एशियाई देश. बाकी कब करेंगे?

Jayant

जानवरों से प्यार करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. ताइवान एशिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने कुत्ते और बिल्ली के मांस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. वहां की सरकार ने ये भी हिदायत दी है कि अगर कोई इसे बेचता या खाता पकड़ा गया, तो उसे भारतीय रुपये के हिसाब से 1 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा.

ये फ़ैसला लोगों की जानवरों के प्रति मानसिकता को बदलने के लिए लिया गया है. ताइवान में एक बड़ा तपका कुत्ते और बिल्लियों को पाल रहा है. ऐसे में मांस बेचने वाले इनको चोरी कर के अपने फ़ायदे के लिए उन्हें मार देते हैं. इस फ़ैसले के बाद अब इन चोरियों पर लगाम लगाई जा सकेगी.

कुत्ते और बिल्लियों के मांस बिक्री पर रोक लगाने का वादा राष्ट्रपति Tsai Ing-wen ने चुनाव के दौरान किया था. ख़ुद उनके पास भी 1 बिल्ली और 3 कुत्ते हैं. वो एक Pet Lover हैं. ऐसे में चुनाव के बाद इस फ़ैसले का आना तय लग रहा था.

ताइवान से अलग हट कर एशिया के कुछ ऐसे देश हैं, जहां कुत्ते और बिल्लियों के मांस की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है. चीन में तो Dog Meat Festival मनाया जाता है. एक आंकड़े के मुताबिक हर साल इस Festival में 10 हज़ार से ज़्यादा कुत्ते मार दिए जाते हैं.

इन सब के बावजूद ताइवान सरकार द्वारा लिया गया ये फ़ैसला सराहनीय है और शायद ताइवान के बाद कुछ और देशों से ऐसे फैसलों की उम्मीद है.

Image Source: Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं