प्यार के इबादतगाह, ताजमहल की ये अलग-अलग तस्वीरें साबित करती हैं कि ये हर एंगल से ख़ूबसूरत है

Akanksha Thapliyal

किसी ने प्यार के कसीदे पढ़े, तो कहा गया:

‘ताजमहल सा कुछ बना पाएंगे?’

किसी को अपने हुस्न पर घमंड हुआ, तो बोला गया:

‘उस संगमरमर सी ख़ूबसूरती है क्या?’

ताजमहल को सदियों से ख़ूबसूरती और मोहब्बत का पैमाना माना गया है. पीढियों की पीढियां दूर-दूर से इसका दीदार करने आती हैं. इतने सालों में ताजमहल की न जाने कितनी तस्वीरें ली गयीं हैं. इस अजूबे को हर किसी ने अलग-अलग एंगल से क़ैद किया है. किसी ने इसके गुम्बद को अपने कैमरे के लेंस से तराशा है, तो किसी ने चांदनी रात में इसकी ख़ूबसूरती को निहारा है.

इतनी सालों में ताजमहल की अलग-अलग तस्वीरों को आपके सामने लेकर आये हैं. क्या आपको इसमें कोई बदलाव दिखा? 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं