आपके लिए McDonald’s जाना आम बात होगी, लेकिन इस चाय वाले को वहां ज़िंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी मिल गई

Kundan Kumar

आपकी ज़िंदगी का सबसे ख़ुशी भरा पल कौन सा था?

इस सवाल के जवाब में कोई कहे कि अपने बच्चों और बीवी को McDonald’s में बर्गर खिलाना उसकी ज़िंदगी का सबसे खु़शी वाला पल था, इस बात पर आप यकीन करेंगे?

ये घटना कुछ ऐसी है.मुंबई में किसी होटल के पास एक चाय की टपरी है. चाय से इतनी कमाई हो जाती थी, जिससे घर चल जाए. एक रोज़ होटल में कोई बड़ा इवेंट था. इसलिए होटल के बाहर चाय पीने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई. इस वजह से उसकी आमदनी भी उस रोज़ ज़्यादा हुई थी. रोज़ाना से अतरिक्त हुई इस कमाई से एक आम इंसान क्या करता. अपने बुरे दिन के लिए बचाता. कोई ज़रूरत का सामान ख़रीदता. लेकिन उस चाय वाले ने कुछ और ही किया.

उन पैसों से वो अपने परिवार को McDonald’s ले गया. वहां सबके लिए बर्गर ऑर्डर किया. बच्चों को वो वाला बर्गर दिलाया, जिसमें खिलौने मिलते हैं. उस दिन वो अपने बच्चों के लिए उनका हीरो था. उसका परिवार पहली बार McDonald’s गया था, ये उस चाय वाले के जीवन का सबसे खु़शी भरा पल था.

इस कहानी के बारे में दुनिया को फे़सबुक पेज Humans Of Bombay के ज़रिये पता चला. उनके पोस्ट पर McDonald’s India ने भी कमेंट किया और लिखा ऐसी कहानियां पढ़ कर दिल भर आता है. हम उस परिवार को फिर से बुलाना चाहेंगे.

अब तक बस सुना था, आज पता चला ऐसी होती हैं छोटी-छोटी खु़शियां.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं